सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Mainpuri News:बहनों ने मंगल तिलक के साथ भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

by morning on | 2025-08-09 16:13:03

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


Mainpuri News:बहनों ने मंगल तिलक के साथ भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

फोटो परिचय- अपने भाई को तिलक करके राखी बांधती एक बहनें।


- रक्षाबंधन पर घरों में खीर, सेवइया सहित अन्य पकवान बनाएं गए

- भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर व्यस्त दिखीं जिला की सड़कें

Morning City


मैनपुरी जनपद भर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर प्रेम का रक्षा सूत्र बांधा तो भाइयों ने भी बहनों को जीवन पर्यंत रक्षा का वचन दिया। भाई बहन के पवित्र त्योहार पर सड़कें व्यस्त रहीं। घरों में उत्सव जैसा माहौल रहा।

शनिवार को रक्षाबंधन पर सुबह से ही घरों में तैयारियां दिखीं। बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक लगाने के बाद रक्षा का सूत्र प्यार का बंधन राखी बांधी। भाइयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा की शपथ लेते हुए उपहार स्वरूप भेंट दी। रक्षाबंधन के त्योहार पर घरों में खीर, सेवइयां व अन्य मनमोहक पकवान बनाए गए थे, बच्चों ने राखी बंधवाने के साथ ही पकवानों का भी स्वाद लिया। देर शाम लोगों ने पवित्र सरोवरों, नदियों और नहरों में भुजरियों का विसर्जन कर दिया। बहनों ने मल्हार और सावन के गीत भी गाए।

बाजार में जमकर घेवर की खरीदारी
रक्षाबंधन पर मिठाई की दुकानों को बेहद ही अलग ढंग से सजाया गया था। मिठाई की दुकानों पर सर्वाधिक घेवर की खरीदारी हुई। मिठाई की दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ लगी दिखाई दी।

कस्बों में भी रक्षा बंधन पर भाई बहन में दिखा विशेष उत्साह
भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार कस्बों में भी परंपरागत रीतिरिवाजों के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह घरों में पूजा पाठकर व्रत रखकर भाइयों के तिलक कर रंगबिरंगी खूबसूरत राखी बांधी और उनकी दीर्घायु होने की कामना की। भाइयों की आरती कर उन्हें मिठाई खिलाकर और भाइयों के लिये बनाए गए पकवानों को खिलाया। पुलिस प्रशासन भी व्यवस्थाओं को लेकर सक्रिय रहा। जगह-जगह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पिकेट की तैनाती की गई थी।

रोडवेज बसों में बहनों की भीड़ देखने को मिली
रक्षाबंधन पर तमाम दावों के बीच बहनों को परेशानी से जूझना पड़ा। रोडवेज के इंतजाम नाकाफी दिखे। बसों में मारामारी रही। बेवर में बस स्टैंड चौराहे पर रक्षाबंधन के दिन बहनों की भीड़ रही। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन तीन दिनों तक परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। भीड़ के चलते महिलाओं को बसों में चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक बस स्टैंड पर महिलाओं का हुजूम बना रहा।  

प्राइवेट बसों में भी रही भीड़
औंछा, अलीगंज और किशनी प्राइवेट बस स्टैंडों पर पूरे दिन बहनों की भारी भीड़ रही। बसों के आते ही बहनों में सीट पाने को मारामारी रही। जैसे ही बस आती लोग धक्का मुक्की करते हुए सवारियों को उतरने का मौका देने से पूर्व ही खिड़कियों से होकर बच्चे और युवा बसों में घुसते नजर आए।

जेल पहुंचकर बहनों ने भाइयों को बांधी राखी
जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए सुबह से ही बहनें जेल के बाहर पहुंच गईं। पहले बहनों को आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र जमा करना पड़ा। सुबह से शाम तक जेल में महिलाओं की लंबी लाइनें लगी रहीं। हर काउंटर पर बंदी रक्षकों की संख्या बढ़ाकर दो से तीन लाइनें लगवाकर उनको औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही बहनों को जेल में प्रवेश दिया गया। मिठाई छोड़कर अन्य खाने का सामान अंदर नहीं जाने दिया गया। जेल अधीक्षक स्वयं भी जेलर सहित बंदी रक्षकों को निर्देश देते रहे। शाम तक जेल में भाइयों को राखी बांधने का सिलसिला चला। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की गई।

जेल में बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे भाई
महिला बंदियों को भी राखी बांधने के लिए भाइयों का इंतजार था। दोपहर में महिला बंदियों से राखी बंधवाने के लिए उनके भाई जेल में पहुंचे। भाइयों को सामने देख महिला बंदियों के चेहरों पर खुशी छा गई।


फोटो परिचय- मैनपुरी बस स्टैंड पर लगी बहनों की भीड़।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment