सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:बरहन में सनसनीखेज चोरी: सोते घर से उड़ाए गहने, नकदी और लाइसेंसी बंदूक

by morning on | 2025-08-10 15:12:15

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 100


Agra News:बरहन में सनसनीखेज चोरी: सोते घर से उड़ाए गहने, नकदी और लाइसेंसी बंदूक

बरहन में सनसनीखेज चोरी: सोते घर से उड़ाए गहने, नकदी और लाइसेंसी बंदूक

Morning City

आगरा थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा में शनिवार की रात चोरी की बड़ी वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। चोर लाखों रुपये के गहनों, नकदी और एक लाइसेंसी बंदूक़ पर हाथ साफ कर ले गए। वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब तीन बजे दिवारी लाल गुप्ता के घर एक चोर घुस आया। उस समय दिवारी लाल बाथरूम गए हुए थे। लौटकर उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। जांच में सामने आया कि चोर गहनों और नकदी के साथ लाइसेंसी बंदूक भी ले गया। घटना की सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक युवक हाथ में बंदूक लेकर जाता हुआ स्पष्ट दिखाई दिया। इस आधार पर संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment