सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑटोमेटेड ट्रैक पर पास करना होगा टेस्ट

by morning on | 2025-08-10 15:18:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 81


Agra News:ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑटोमेटेड ट्रैक पर पास करना होगा टेस्ट

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑटोमेटेड ट्रैक पर पास करना होगा टेस्ट, बिना परीक्षा पास किए नहीं बनेगा लाइसेंस

Morning City

आगरा अब ड्राइविंग लाइसेंस पाना पहले से कहीं कठिन और सख्त नियमों के तहत होगा। वाहन चालकों को लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाइश नहीं होगी और पूरी परीक्षा कंप्यूटराइज्ड तरीके से होगी। टेस्ट में फेल होने पर लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। प्रदेश में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने यह नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 15 ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक तैयार किए गए हैं। आगरा-मथुरा हाईवे स्थित अरतौनी में भी एक अत्याधुनिक ट्रैक बनकर तैयार हो गया है, जहां जल्द ही आवेदकों की ड्राइविंग परीक्षा शुरू होगी।

एआरटीओ (प्रशासन) ललित कुमार ने बताया कि इन ट्रैकों पर आवेदकों को सेंसर आधारित सिस्टम के माध्यम से परखा जाएगा। ट्रैक में वाहन संचालन की हर छोटी-बड़ी गतिविधि—जैसे सही लेन में ड्राइव करना, ब्रेक का सही उपयोग, मोड़ लेने की तकनीक, रिवर्स गियर, पार्किंग और गाड़ी की गति का नियंत्रण—रिकॉर्ड किया जाएगा। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तत्काल ही यह तय करेगा कि चालक ने परीक्षा पास की है या नहीं। नई प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किसी इंस्पेक्टर द्वारा मैनुअल जांच नहीं होगी, जिससे भ्रष्टाचार और पक्षपात की संभावना खत्म हो जाएगी। अगर आवेदक परीक्षा में असफल होता है तो उसे पुनः शुल्क देकर दोबारा परीक्षा देनी होगी। यह पूरी व्यवस्था ‘पहले कुशल चालक, फिर लाइसेंस’ के सिद्धांत पर आधारित है। परिवहन विभाग का मानना है कि इस कदम से न केवल ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया पारदर्शी होगी, बल्कि सड़क पर उतरने वाले चालकों की दक्षता भी बढ़ेगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। आगरा में इस ट्रैक के शुरू होने के बाद हर महीने सैकड़ों आवेदक यहां टेस्ट देकर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment