सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:बल्केश्वर पार्क में धार्मिक आयोजन के विरोध में भारतीय हिंदू सेवा संस्था का ज्ञापन, हाईकोर्ट आदेश की अवहेलना का आरोप

by morning on | 2025-08-12 17:05:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 168


Agra News:बल्केश्वर पार्क में धार्मिक आयोजन के विरोध में भारतीय हिंदू सेवा संस्था का ज्ञापन, हाईकोर्ट आदेश की अवहेलना का आरोप


बल्केश्वर पार्क में धार्मिक आयोजन के विरोध में भारतीय हिंदू सेवा संस्था का ज्ञापन, हाईकोर्ट आदेश की अवहेलना का आरोप

Morning City

आगरा बल्केश्वर पार्क में प्रस्तावित बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर मंगलवार को भारतीय हिंदू सेवा संस्था ने विरोध जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह और नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को ज्ञापन दिया और आयोजन को तुरंत रद्द करने की मांग की। मनोज अग्रवाल ने कहा कि सार्वजनिक पार्क में बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन करना उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों का उल्लंघन है। इसके साथ ही पार्क की हरियाली को नुकसान और पर्यावरण प्रदूषण की संभावना भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग धार्मिक आयोजन की आड़ में व्यक्तिगत लाभ उठा रहे हैं, जो जनहित के विपरीत है। अग्रवाल ने चेतावनी दी कि अगर आयोजन को नहीं रोका गया तो संस्था न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

ज्ञापन में वर्ष 2005 की जनहित याचिका संख्या 2547/2005 आनंद मोहन बनाम भारत सरकार एवं अन्य में दिनांक 22 नवंबर 2006 को पारित आदेश का उल्लेख किया गया, जिसमें सार्वजनिक पार्कों में निजी या धार्मिक आयोजन पर रोक लगाई गई थी। बल्केश्वर पार्क में भी इस संबंध में सूचना पट लगाए गए हैं। संस्था का कहना है कि इसके बावजूद अनुमति देना प्रशासन की लापरवाही है। मनोज अग्रवाल ने बताया कि बल्केश्वर पार्क का सौंदर्यीकरण अमृत योजना के तहत वर्ष 2015-16 में नगर निगम द्वारा 53.52 लाख रुपये की लागत से किया गया था और इसका रखरखाव नगर निगम के जिम्मे है। इस पार्क की सुंदरता और हरियाली को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में गोपाल सिंह चाहर, सौरभ गहलोत, पंकज गोयल, अमन गुप्ता, पवन चौहान, दिनेश कुशवाहा, नरेंद्र राठौड़, शेखर धाकरे, सीटू कर्दम, विवेक पिप्पल और सतीश राठौर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment