सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस देखती रहीं तमाशा

by morning on | 2025-08-13 16:03:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 211


Mainpuri News:महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस देखती रहीं तमाशा

फोटो परिचय-दुकान के सामने आत्मदाह का प्रयास करती महिला।


- मौके पर मची खलबली, पहुंचे एडीएम सहित एसडीएम व अन्य अफसर

Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड पर दुकानों पर कब्जे को लेकर तीन दिन से चल रहे विवाद को लेकर खुद को मालिक बताने वाली महिला ने पुलिस की मौजूदगी में ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल आत्मदाह का प्रयास किया। ये देख पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से माचिस छीन ली। सूचना पाकर एडीएम, एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को न्यायालय के समक्ष अपनी बात रखने के निर्देश दिए हैं।

कोतवाली सदर क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बनीं दुकानों पर नगर के उत्तरी छपट्टी निवासी अर्पिता सिंह और डा. धीरेंद्र के बीच पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा है। मंगलवार की शांय तीन बजे के करीब अर्पिता सिंह दुकान के बाहर पहुंची और कब्जे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाया तो अर्पिता ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने सजगता दिखाते हुए माचिस छीन ली। हंगामे जानकारी पर एडीएम श्यामलता आनंद, एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया, महिला थानाध्यक्ष हेमलता भी वहां पहुंच गईं।

कोर्ट में अपना अपना पक्ष रखने के निर्देश
मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने दोनों पक्षों को एडीएम न्यायालय के समक्ष अपना- अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान महिला ने अधिकारियों पर उनकी पैतृक दुकान पर कब्जा कराने का भी आरोप लगाया है।

ताले तोड़कर सामान चोरी करने का मुकदमा
मंगलवार की शाम किराएदार डॉक्टर धीरेंद्र सिंह ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उन्होंने सुरेंद्रा देवी दुकानें किराए पर ली थीं। तब से वह दुकानों में अपना क्लीनिक संचालित कर रहे हैं। कुछ दिनों से सुरेंद्रा की पुत्रवधू इंद्रा देवी विवाद कर रही हैं। जबकि मामला एडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। सात अगस्त की रात विपक्षी अमित कुशवाह, उनके पुत्र प्रखर प्रताप सिंह, पुत्री अर्पिता सिंह, उनके पति अंशू मिश्रा ने अन्य लोगों के सहयोग से दुकान के ताले तोड़कर उनमें रखी एसी, पंखे, तीन बेड, डस्टबिन, कुर्सियां, बैंच, मेट्स, मेडिकल उपकरण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या बोले सीओ सिटी
दो पक्षों में दुकान पर कब्जा और किराया को लेकर विवाद चल रहा है। मामला एडीएम न्यायालय में भी विचाराधीन है। दुकान संबंधी विवाद निस्तारण को लेकर एडीएम की ओर से महिला को बुलाया गया है। वहां दोनों पक्ष अपनी बात रखेंगे। एडीएम के आदेश के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। −संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment