सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:नशेड़ी पिता ने छत से फेंककर कर दी मासूम की हत्या

by morning on | 2025-08-14 16:45:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 236


Mainpuri News:नशेड़ी पिता ने छत से फेंककर कर दी मासूम की हत्या

फोटो परिचय-हत्यारोपी नशेंड़ी पिता व मृतक मासूम का फाइल फोटो।


- हाथ में चाकू लेकर छत पर हंगामा करता रहा नशेड़ी युवक


- ज्यादा शराब पीने का आदी है हत्यारोपी, हर समय नशे में रहता है टुल्ल

Morning City

मैनपुरीबिछवां थाना क्षेत्र के गांव चिटौआ में गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के करीब पत्नी से विवाद होने के बाद पिता ने शराब के नशे में तीन वर्षीय मासूम पुत्र को छत से फेंक दिया। अन्य परिजनों ने घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इधर आरोपित हाथ में चाकू लेकर एक घंटे तक छत पर हंगामा करता रहा। पुलिस ने उसे छत से उतारने का प्रयास किया तो आरोपित कूदने की धमकी देने लगा। एक घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से तंबाकू का लालच देकर उसे नीचे उतारा। पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने ले गई।

बिछवां थाना क्षेत्र के गांव चिटौआ निवासी राजबहादुर बेहद ही ज्यादा शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब के नशे में पत्नी यमुनावती के साथ मारपीट करता है। तंग आकर वह कुछ दिन पूर्व अपने दो पुत्र अंकुश और ललित को लेकर मायके चली गई थी। तीन दिन पहले ही राजबहादुर पत्नी और बच्चों को घर ले आया। गुरुवार को भी राजबहादुर ज्यादा शराब पीकर वह घर आकर पत्नी से झगड़ा करने लगा। दोपहर ढाई बजे के करीब उसने पत्नी से शराब के लिए रुपये मांगे। मना करने पर वह विवाद करने लगा। इस बीच अपने तीन वर्षीय पुत्र ललित को उठाकर छत पर ले गया और रुपये न देने पर बच्चे को फेंकने की धमकी देने लगा। रुपये न मिलने पर उसने मासूम को छत से नीचे फेंक दिया। शोर सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान करीब सवा तीन बजे ललित की मृत्यु हो गई। इधर आरोपित ने हाथ में चाकू लेकर छत पर चढ़ने के बाद हंगामा शुरू कर दिया।

कड़ी मशक्कत के बाद छत से उतरा आरोपी
सूचना पर एसओ बिछवां आशीष दुबे पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक घंटे तक उसे छत उतारने का प्रयास किया गया तो वह कूदने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद 50 रुपये की तंबाकू देने का लालच देकर उसे नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस राजबहादुर को पकड़कर थाने ले गई। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पत्नी पर करता है शक, कई बार कर चुका हमला
परिजनों के अनुसार आरोपी शराबी होने के साथ साथ सनकी भी है। वह शराब पीकर आए दिन पत्नी और परिजनों से विवाद करता रहता है। पहले भी कई बार वह पत्नी यमुनावती पर हसिया और दरांती से हमला कर चुका है। विवाद के कारण परेशान होकर वह मायके चली गई थी। परंतु आरोपित तीन दिन पहले ही पत्नी और बच्चों को वापस बुला लाया। आरोपित की बहन लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसका भाई यमुनावती पर शक करता है। इसी वजह से आए दिन विवाद होता है और वह कहता था कि ये पुत्र उसका नहीं है। इसलिए उसे मार देगा।

क्या बोले बिछवां थानाध्यक्ष
मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजन की तहरीर मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। -आशीष दुबे, एसओ बिछवां।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment