सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:गुलाबनगर में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 09 गिरफ्तार 75,280 नकदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल और ताश की गड्डियां बरामद

by morning on | 2025-08-14 16:59:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 121


Agra News:गुलाबनगर में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 09 गिरफ्तार 75,280 नकदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल और ताश की गड्डियां बरामद


गुलाबनगर में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 09 गिरफ्तार 75,280 नकदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल और ताश की गड्डियां बरामद

Morning City

आगराअपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट आगरा के निर्देश पर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने गुरुवार की रात गुलाबनगर क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारकर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे नौ आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त, नगर के पर्यवेक्षण में चल रहे विशेष अभियान के तहत 14 अगस्त की रात थाना पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बैनर फैक्ट्री के पीछे गुलाबनगर में एक मकान के अंदर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से प्रदीप पुत्र माखन सिंह निवासी शांतिनगर बोदला, सतेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी गुलाबनगर बोदला, ओम प्रकाश पुत्र मानिक चंद्र निवासी सराय बोदला, प्रदीप पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता निवासी शांतिपुरम बैनर के पीछे बोदला, संजय शर्मा पुत्र मुन्ना लाल शर्मा निवासी शाहगंज, शिवम कुशवाह पुत्र बबलू कुशवाह निवासी गुलाबनगर बैनारा के पीछे बोदला, शौरभ पुत्र राकेश निवासी शांतिनगर बैनर के पीछे बोदला, दीपक पुत्र देवी प्रसाद निवासी गुलाबनगर बोदला और अनसुल पुत्र रामबाबु निवासी नया बांस थाना लोहा मंडी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से मालफड़ से ₹65,160 और जामातलाशी से ₹10,120, कुल ₹75,280 नकद, सात मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कंपनियों के), दो मोटरसाइकिल, ताश के 52 पत्तों की दो गड्डियां और एक चटाई बरामद की। सभी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और अपराधियों में भय का माहौल रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment