सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:सत्ताधारी दल से जुड़े युवा नेता पर विवाहिता से जबरन छेड़छाड़ और उत्पीड़न के गंभीर आरोप

by morning on | 2025-08-14 17:11:23

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 135


Agra News:सत्ताधारी दल से जुड़े युवा नेता पर विवाहिता से जबरन छेड़छाड़ और उत्पीड़न के गंभीर आरोप


सत्ताधारी दल से जुड़े युवा नेता पर विवाहिता से जबरन छेड़छाड़ और उत्पीड़न के गंभीर आरोप, पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप

Morning City

आगरा (किरावली)। सत्ता के नशे में चूर एक युवा नेता ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। सत्ताधारी दल से जुड़े और स्थानीय जनप्रतिनिधि के करीबी बताए जा रहे इस नेता पर गांव की एक विवाहिता से खेत पर ले जाकर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता का कहना है कि उसने थाना किरावली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन थाना प्रभारी तहरीर मिलने से इनकार कर रहे हैं। घटना का खुलासा पीड़िता द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ है।

पीड़िता पूनम (काल्पनिक नाम) का मायका दिल्ली में है और उसका विवाह इसी वर्ष मार्च माह में चाहरवाटी क्षेत्र के नगला बीच गांव के एक युवक से हुआ था। शुरुआती एक महीने तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष का रवैया बदल गया। सास, जेठ और अन्य परिजनों ने मायके से पाँच लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पैसे लाने से मना करने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न होने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि एक दिन उसके जेठ ने अपने भाजपा नेता दोस्त को घर बुलाया, जिसने उसके चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए कहा कि दिल्ली की लड़कियां फ्रॉड होती हैं और पूरे घर को झूठे मुकदमे में फंसा सकती हैं। उसने सलाह दी कि या तो इसे घर से निकाल दो या इसकी दूसरी शादी करा दो। इसी बहाने कुछ दिनों बाद जेठ, नेता और तीन-चार लोग उसे मायके छोड़ने के बहाने घर से निकाले, लेकिन गाड़ी नेता के खेत पर रोक दी। वहां नेता ने बाकी लोगों को बाहर भेजकर पूनम से अकेले में बात करने का बहाना बनाया और फिर उससे जबरदस्ती छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर उसे धमकाकर चुप कराया गया और गाड़ी से उतार दिया गया।

इसके बाद जब पूनम ने घटना के बारे में ससुरालजनों को बताया, तो उन्होंने उसे फटकारते हुए चुप करा दिया और 3 जुलाई को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पति की गैरमौजूदगी में एक दिन जेठ ने उस पर बुरी नीयत से हमला किया, लेकिन ससुर ने बीच-बचाव किया। जब पति को बताया गया तो उसने भी घरवालों का पक्ष लिया और धमकी दी कि मायके से पाँच लाख रुपये लाकर दो, वरना दूसरी शादी कर देंगे।

पीड़िता ने बताया कि उसने बुधवार शाम लगभग पाँच बजे थाना प्रभारी किरावली को तहरीर देकर घटना की पूरी जानकारी दी, लेकिन अब थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली। यह स्थिति पुलिस की भूमिका और राजनीतिक दबाव के सवाल खड़े करती है। पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है, लेकिन अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ये प्रकरण न केवल सत्ता और राजनीतिक संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद होने को दर्शाता है, बल्कि पीड़िताओं को न्याय दिलाने में पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment