सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:वाराणसी की किशोरी को अल्ताफ ने एक लाख में बेचा

by morning on | 2025-08-17 16:36:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 129


Mainpuri News:वाराणसी की किशोरी को अल्ताफ ने एक लाख में बेचा

फोटो परिचय: सांकेतिक तस्वीर


- आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार और दो की तलाश जारी

Morning City

मैनपुरी/करहल। ट्रेन से फरुर्खाबाद जा रही वाराणसी की रहने वाली किशोरी को करहल में लाकर एक लाख रुपये में बेच दिया। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद किशोरी को स्वजन के सिपुर्द कर दिया है।

करहल थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी हृदेश कुमार 11 अगस्त को करहल तहसील में कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचा था। उसके साथ आई 17 वर्षीय किशोरी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि वह नाबालिग है और उसकी मर्जी के बिना शादी कराई जा रही है। ये सुन पुलिस किशोरी को थाने ले गई। जहां किशोरी से जानकारी की गई तो उसने बताया कि वह वाराणसी नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली है। नौ जुलाई को वह ट्रेन द्वारा फरुर्खाबाद में रह रही बहन के घर जा रही थी। तभी उसकी मुलाकात मिर्जापुर के रहने वाले अल्ताफ से हुई। अल्ताफ ने उसे फरुर्खाबाद जाने का झांसा दिया तो वह उसकी बातों में आ गई। बातों में फंसाकर अल्ताफ ने उसे आगरा में उतार लिया। जहां से वह करहल के गांव हिम्मतपुर ले आया। यहां अल्ताफ ने हिम्मतपुर के रहने वाले हृदेश से शादी कराने का प्रयास किया। नाबालिग होने के कारण जब उसने विरोध किया तो हृदेश के रिश्तेदार कुरावली थाना क्षेत्र के गांव शहादतपुर निवासी रामनिवास ने किशोरी को बताया कि उन्होंने शादी कराने के लिए अल्ताफ को एक लाख रुपये देकर खरीदा है।

किशोरी के परिजनो को थाने बुला लिया
अगले ही दिन मंदिर में ले जाकर उसकी जबरन शादी करा दी। 11 अगस्त को वह कोर्ट मैरिज के लिए तहसील लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने फोन कर किशोरी के परिजनों को थाने बुला लिया और उसकी तहरीर पर हृदेश अल्ताफ और रामनिवास के खिलाफ मानव तस्करी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। 13 अगस्त को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने किशोरी को परिजनो के सपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने शुक्रवार की शाम आरोपित रामनिवास को गिरफ्तार कर अल्ताफ और हृदेश की तलाश शुरू कर दी है।

क्या बोले थानाध्यक्ष करहल
करहल प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मेडिकल कराने के बाद किशोरी को उसके स्वजन के सिपुर्द कर दिया है। अल्ताफ और हृदेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment