सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:कुरावली के भाजपा नेता पर प्राणघातक हमला

by morning on | 2025-08-18 16:24:18 Last Updated by morning on2026-01-27 10:09:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 160


Mainpuri News:कुरावली के भाजपा नेता पर प्राणघातक हमला

फोटो परिचय- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के साथ अजय कुशवाह, लाल घेरे में।


- अराजकतत्वों ने मारपीट करके सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज

Morning City

मैनपुरी/कुरावली अपने घर से अपनी अस्पताल परिसर में पीछे खड़ी की गई कार को उठाने के लिए जा रहे भाजपा नेता पर कुरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पहले घात लगाकर बैठे कुछ अराजकतत्वों ने प्राणघातक हमला कर दिया, अराजकतत्वों ने भाजपा नेता की मारपीट भी कर दी, इन लोगो ने भाजपा नेता को जान से मारने का भी प्रयास किया, मारपीट से भाजपा नेता के सिर में गंभीर चोट आई है। भाजपा नेता ने अराजकतत्वों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहीं है।

कुरावली थाना क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी फर्दखाना निवासी अजय सिंह कुशवाह पुत्र कमल सिंह कुशवाह 16 अगस्त की सुबह करीब 9.30 बजे अपने घर से कुरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नटों के झोपड़ियों की तरफ खड़ी कार को उठाने के लिए जा रहे थें, जब वह अस्पताल में घुसे जरा आगे चलने पर पहले से घात लगाए बैठे अराजकतत्व किस्म के नंदकिशोर पुत्र आराम सिंह, विकास पुत्र सतीश चंद्र, लोकेश पुत्र संतोष निवासीगण गांव कोकदा थाना कुरावली मैनपुरी, गुरुमीत निवासी भाजपुरा कुरावली, नीलेश निवासी राजेपुरा कुरावली मैनपुरी ने एक राय होकर घेर लिया और नंदकिशोर ने कहा कि ज्यादा बड़ा नेता बनता है। आज तुझे जिंदा नहीं छोडेंगे, विरोध करने पर नंदकिशोर ने तमंचा निकालकर उसकी बट से अजय कुशवाह के सिर में बार किया, नंदकिशोर तथा उसके अन्य साथियों ने अजय कुशवाह के गले में पड़े अगौछे का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया, शोर शराबा की आवाज सुनकर आए लोगो ने बचाया तब अराजकतत्व भाग गए।

भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं अजय कुशवाह
अगर अजय कुशवाह की बात की जाएं तो वह भाजपा के बड़े नेताओं में गिने जाते है। यूपी की भाजपा सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से भी उनकी सीधी बात है। जयवीर सिंह के पुत्र डीसीबी चेयरमैन फिरोजावाद अतुल प्रताप सिंह से भी काफी नजदीकी है। जनपद में जयवीर सिंह के जहां पर कार्यक्रम होते हैं, अजय कुशवाह की सहभागिता रहती है।

दर्ज कराए गए मुकदमे में सच्चाई छुपाई गई
अगर हम भाजपा नेता की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे की बात करें तो इस हमला और भाजपा नेता की मारपीट की बजह कुछ और ही है। लेकिन भाजपा नेता द्वारा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में सच्चाई छुपाई गई है। हां यह सच है कि भााजपा नेता पर हमला करके मारपीट की गई है। मारपीट करने वाले भी पहले सीएचसी में डेरा डाला करते थें। उनकी राह में बाधा बनने पर भाजपा नेता पर हमला किया गया है। आपको बता दें कि इस पूरे मामले की सच्चाई से आने वाले समय में जल्द ही रुबरु करा दिया जाएगा।

क्या बोले इंस्पेक्टर कुरावली
पीड़ित अजय कुशवाह की तरफ से थाने आकर तहरीर दी गई थी, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मुकदमे की विवेचना की जा रहींे है। मुकदमे में नामजद लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- धर्मेन्द्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर कोतवाली कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment