सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:549 ग्राम पंचायतों में बनेगीं डिजिटल लाइब्रेरी

by morning on | 2025-08-18 17:02:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 113


Mainpuri News:549 ग्राम पंचायतों में बनेगीं डिजिटल लाइब्रेरी

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- पहले चरण में 113 पंचायतों में 4.52 करोड़ की लागत बनेंगी

Morning City


मैनपुरी जनपद की 549 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा, इनका निर्माण चरणवार तरीके से होगा। पहले चरण में 113 पंचायतो में 4.52 करोड़ की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। इससे आने वाले दिनों में ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा। युवाओं को भी अपनी पढ़ने अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एकांत स्थल उपलब्ध हो सकेगा।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायतों में बनाई जाने वाली हर डिजिटल लाइब्रेरी पर 4 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह से 113 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण पर 4.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जनपद में चरणबद्ध तरीके से सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाना तय है। अभी पहले चरण का खाका तैयार किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण के तहत ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा। डिजिटल लाइब्रेरी के तहत निशुल्क इंटरनेट, पुस्तकें, फर्नीचर, कंप्यूटर और पेयजल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

छात्र छात्राओं को मिलेगी सहूलियत
ग्रामीण क्षेत्र आधुनिक शिक्षा की दौड़ में अभी भी पीछे हैं। डिजिटल लाइब्रेरी आधुनिक शिक्षा की मुहिम को एक नया आयाम देने का काम करेगी। विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को सहूलियत मिलेगी।

डिजिटल होगी ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था
डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण होने से ग्रामीण अंचलों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी। साथ ही एक स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होगा। लाइब्रेरी में बच्चों के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अखबार, मैगजीन, साहित्य, कहानी और नाटक की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही लाइब्रेरी के दीवारों पर थीम आधारित पेंटिंग भी बनाई जाएगी, ताकि बच्चों को एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक वातावरण मिले।

इस ब्लॉक में इतनी बनेगी लाइब्रेरी
ब्लॉक - ग्राम पंचायतों की संख्या
बरनाहल- 10
बेवर- 10
घिरोर- 09
जागीर- 14
करहल- 17
किशनी- 07
कुरावली- 20
मैनपुरी- 12
सुल्तानगंज 14

क्या बोले डीपीआरओ मैनपुरी
पहले चरण में 113 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। लाइब्रेरी में रखी जाने वाली कुछ पुस्तकें शासन स्तर से उपलब्ध कराईं जाएंगी। शेष सामान के लिए चयनित टीम के द्वारा सामान क्रय किया जाएगा।- डा. अवधेश सिंह, डीपीआरओ मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment