सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:गांवों के ऊपर मंडराया रहस्यमयी ड्रोन, खंदौली क्षेत्र में दहशत का माहौल

by morning on | 2025-08-19 16:06:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 157


Agra News:गांवों के ऊपर मंडराया रहस्यमयी ड्रोन, खंदौली क्षेत्र में दहशत का माहौल


गांवों के ऊपर मंडराया रहस्यमयी ड्रोन, खंदौली क्षेत्र में दहशत का माहौल

Morning City

आगरा खंदौली क्षेत्र के गांवों के आसमान में बीती रात संदिग्ध ड्रोन मंडराने से ग्रामीणों की नींद उड़ गई। ग्राम पंचायत सेमरा, बमनी, घड़ी राठौर, महाराज घड़ी, नगला रमला और खड़िया समेत कई गांवों में देर रात ड्रोन देखे जाने की खबर फैलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों को आशंका है कि यह ड्रोन किसी बड़ी चोरी या डकैती की रेकी के लिए उड़ाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब दस बजे से बार-बार गांवों के ऊपर चमकती रोशनी के साथ ड्रोन मंडराते दिखे। इसके बाद लोग सतर्क हो गए और पूरी रात गश्त करते रहे। कई जगह लोग लाठी-डंडों से लैस होकर चौकसी करते रहे। नगला रमला और खड़िया गांव के लोग तो पूरी रात पहरेदारी में डटे रहे।

सूचना मिलते ही खंदौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत की। पुलिस ने इलाके की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि ड्रोन कहां से उड़ाए जा रहे हैं और इनके पीछे कौन लोग हैं, इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि दोबारा ड्रोन दिखाई दे तो तुरंत थाने को सूचना दें। यह घटना पहली बार नहीं हुई है। कुछ समय पहले भी सेमरा गांव के ऊपर संदिग्ध ड्रोन मंडराते देखे गए थे। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इन ड्रोन का सच सामने नहीं आया तो गांवों में दहशत और गहरी हो जाएगी। फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जल्द ही इसकी असलियत सामने लाई जाएगी। लेकिन जब तक रहस्य से पर्दा नहीं उठता, तब तक खंदौली और आसपास के गांवों में लोगों का चैन छिन चुका है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment