सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:कुरावली में अतिक्रमणकारियों से बसूला जा रहा गुंडाटैक्स

by morning on | 2025-08-26 02:47:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 107


Mainpuri News:कुरावली में अतिक्रमणकारियों से बसूला जा रहा गुंडाटैक्स

फोटो परिचय-कुरावली में सड़क किनारे अतिक्रमण।



- सड़क किनारे दुकान लगाकर परिवार पाल रहे लोगो को किया जा रहा परेशान


- सीएचसी के सामने खाट आदि लगाकर लोगो ने जमाया स्थाई कब्जा, दुकानदार परेशान

Morning City

मैनपुरी/कुरावली नगर में लगभग हर जगह सड़क किनारे अतिक्रमण ने पैर पसार लिए है। इस अतिक्रमण के पीछे जिम्मेदार अधिकारी ही जिम्मेदार ठहराएं जा सकते है। जिनका ध्यान केवल उच्चअधिकारियों की मीटिंग की तरफ रहता है। लेकिन उनका ध्यान काम की तरफ कम रहता है। शायद इसीलिए नगर की मुख्य सड़को अतिक्रमण का खात्मा नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं घिरोर तिराहे के पास नारवल स्कूल के सामने सड़क किनारे अतिक्रमण करके दुकान लगाकर अपने बच्चे पालने वाले छोटे दुकानदारो से अपने आप को सत्ता पक्ष का खास बताने वाले कुछ लोगो द्वारा गुंडाटैक्स बसूला जा रहा है।


अगर हम गुंडाटैक्स की बात करें तो कुरावली में घिरोर तिराहे के पास नारवल स्कूल के सामने लकड़ी का खोखा लगाकर कुछ लोग अपने परिवार की आजीविका चलाते है। लेकिन इनके खोखा के बिजनेस को नजर तो तब लग गई, जब करीब 15 साल पहले अन्य पार्टियों की सरकार में घिरोर तिराहे के पास अपनी रोजी रोटी चैन से चलाने वाले जाित विशेष के नेता ने भाजपा सरकार आते ही यहां पर दुकान करने वाले लोगो पर रौब दिखाना शुरु कर दिया, इतना ही नहीं, अब जाति विशेष के नेता अतिक्रमण करके दुकान लगाने वालों से वहां पर दुकान लगाने के नाम पर पांच से छह हजार रुपए बसूले जा रहे है। नारवल स्कूल के सामने कई दुकानदार है जिनसे दुकान लगाने के नाम पर गुंडाटैक्स बसूला जा रहा है। भाजपा सरकार जहां भयमुक्त अपराध मुक्त वातावरण देने की बात करती है लेकिन इस भाजपा सरकार में जाति विशेष के लोग खुलेआम गुंडाटैक्स बसूल रहे है। जो लोगो को भाजपा की ही धमकी दे रहे है।

चेहरे बदल गए, लेकिन गुंडागर्दी खत्म नहीं हुई
अगर घिरोर तिराहे के पास चाहे अतिक्रमण करके दुकान लगाने वाले लोग हो, या फिर वहां टैंपो, ईरिक्शा आदि में सवारी बिठाने का मामला हो, तो यहां पर पिछली सरकारों में भी गुंडागर्दी होती थी, और अब भाजपा सरकार में भी यहां पर गुंडागर्दी होती है। हां इतना जरुर हैं, पिछली सरकारो में यहां पर गुंडागर्दी करने वाले चेहरे अलग थें, सरकार बदलने के बाद गुंडागर्दी करने वाले चेहरे जरुर बदल गए है। लेकिन वहां के स्थानीय लोगो को गुंडागर्दी से निजात नहीं मिल पाई है।

अस्पताल के सामने अतिक्रमण ने ढंग से पैर पसारे
अगर कुरावली के अतिक्रमण की बात करें तो नगर पंचायत भी अतिक्रमण के नाम पर कोई खास कार्रवाई नहीं करती है। नगर पंचायत की लापरवाही का नजीता पूरे नगर के अतिक्रमणकारी समझ चुके है। उन्हे मालूम है कि नगर पंचायत कर्मी अतिक्रमण हटवाने के लिए आयेंगे, और खानापूर्ति करके वापस चले जायेंगे, इसीलिए वह भी कुछ देर के लिए अपनी दुकान हटा लेते है। कुरावली अस्पताल के सामने कुछ दुकानदारो ने सड़क किनारे स्थाई रुप से अपना कब्जा जमा लिया है। जो अपना कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है।

क्या बोले एसडीएम कुरावली
कुरावली में अतिक्रमण के संबंध में जानकारी नहीं है। घिरोर तिराहे के पास अतिक्रमणकारी दुकानदार से गुंडाटैक्स बसूली के बारे में भी जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो वहां के दुकानदारो से जानकारी करके इस मामले में कार्रवाई की जाएगी, अतिक्रमण के खिलाफ भी नगर पंचायत के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा।- नीरज कुमार द्विवेदी, एसडीएम कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment