सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल छिनैती गैंग, 06 शातिर गिरफ्तार, 13 मोबाइल, 2 बाइक और चाकू बरामद

by morning on | 2025-08-26 03:40:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 157


Agra News:पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल छिनैती गैंग, 06 शातिर गिरफ्तार, 13 मोबाइल, 2 बाइक और चाकू बरामद


पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल छिनैती गैंग, 06 शातिर गिरफ्तार, 13 मोबाइल, 2 बाइक और चाकू बरामद

Morning City

आगरा शहर में लगातार हो रही मोबाइल छिनैती की घटनाओं पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना शाहगंज पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय मोबाइल छिनैती गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 06 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 02 मोटरसाइकिल और 01 नाजायज चाकू बरामद किया है। इनमें से 09 मोबाइल फोन छिनैती की घटनाओं से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार संदिग्धों की चेकिंग और गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 अगस्त 2025 को थाना शाहगंज पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी-छिनैती के मोबाइल बेचने की फिराक में सीटी कॉलोनी इलाके में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने 06 अभियुक्तों—रशीद, आसिफ, सोनू, इमरान, शानू और उदय को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उनका गैंग योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग इलाकों में घूमकर राहगीरों को निशाना बनाता और मोबाइल छीनकर भाग निकलता। बरामद मोबाइलों में कई आगरा के सिकन्दरा, मलपुरा और शाहगंज क्षेत्र से छीने गए थे, जबकि कुछ घटनाएँ मथुरा जनपद में अंजाम दी गई थीं। आरोपियों ने कबूल किया कि छिनैती के मोबाइल बेचकर वे मौज-मस्ती और ऐशो-आराम करते थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से रशीद, आसिफ और सोनू ने मिलकर मथुरा में वारदात को अंजाम दिया था, जबकि इमरान और शानू ने सिकन्दरा क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल छीना। इसी तरह अन्य अभियुक्त उदय ने भी मथुरा व आगरा क्षेत्र में कई छिनैतियों की घटनाओं में हिस्सा लिया। पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइलों में एंड्रॉइड और एप्पल दोनों कंपनियों के सेट शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी से मोबाइल छिनैती की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। वहीं, पुलिस अब बरामद मोबाइलों के असल मालिकों की पहचान कर उन्हें लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment