सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Hathras News:श्री दाऊजी मन्दिर जीर्णोद्धार में चेयरमैन डाल रहे बाधा

by morning on | 2025-08-26 04:01:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 99


Hathras News:श्री दाऊजी मन्दिर जीर्णोद्धार में चेयरमैन डाल रहे बाधा

फोटो -श्री दाऊजी मंदिर पर एकत्र हुए सभासद व भक्त 


Morning City

हाथरस कस्बा सासनी में स्थित श्री दाऊजी मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिसमें लोगों का आरोप है कि चेयरमैन द्वारा मंदिर नजूल की जमीन पर होने का दावा करते हुए जीर्णोद्धार कार्य को रूकवाया जा रहा है। इसके लिए मंदिर पुजारी श्रीनाथ पाठक के समर्थन में आए लोगों ने चेयरमैन पर सरकारी निधि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

सोमवार को श्री दाऊजी मंदिर पर एकत्र हुए सभी सभासदों का आरोप था कि श्री दाऊजी मन्दिर परिसर के भव्य निर्माण कार्य करवाने के पक्ष में हैं, मगर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मन्दिर निर्माण कार्य मे बार-बार रुकावट डाली जा रही है। एवं मन्दिर निर्माण कार्य को कुछ प्रशासनिक अधिकारियों से नगर पंचायत अध्यक्ष के दबाव से कार्य को कई बार रुकवाने का प्रयास किया गया है। मन्दिर के पुजारी श्रीनाथ पाठक एवं कार्य कर रहे कर्मचारियों को कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुलिस प्रशासन को भेज कर धमकाया गया है। सभासदों का अरोप है कि पिछले लगभग दो वर्ष से नगर पंचायत सासनी क्षेत्र में जो भी विकास कार्य कराए गये हैं, वे सभी अपूर्ण हैं परन्तु नगर पंचायत सासनी के अध्यक्ष द्वारा सभी कार्यो का भुगतान कर दिया गया है, जो कि सरकारी निधी का पूर्ण रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है।

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव वाष्र्णेय ने एक पत्र में कहा है कि मंदिर पर नहीं उन्हें दुकान निर्माण पर आपत्ति है। नगर पंचाय अध्यक्ष ने कहा है कि मंदिर परिसर से सटी  नजूल की जमीन पर अवैध रूप से दुकान बनाकर बेची जा रही है। जिसे रूकवाना उनका दायित्व है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि मंदिर निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं बल्कि मंदिर की आड में नगर पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण का विरोण जरूरी है। सरकारी जमीन को बेचने की किसी को अधिकार नहीं है उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एवं न्यायालय हाथरस से भी अवैध निर्माण रोकने ओर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment