सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:घर के अंदर खड़ी स्कूटी का काट दिया गया चालान

by morning on | 2025-09-02 02:05:15

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 78


Mainpuri News:घर के अंदर खड़ी स्कूटी का काट दिया गया चालान


- कुरावली में खड़ी कार का भी काट दिया गया था चालान

Morning City

मैनपुरी तकनीक ने भले ही सड़क के कानून का पालन आसान बनाया हो, लेकिन तकनीकी त्रुटि और मानवीय अनदेखी अब भी सिरदर्द बढ़ा रही है। यातयात नियम के उल्लंघन पर ऐसा ही मामला सामने आया है। स्कूटी घर से निकली नहीं और जिम्मेदारों ने बिना हलमेट का चालान वाहन स्वामी के घर भिजवा दिया। परेशान वाहन स्वामी ने जब भाग-दौड़ की तो विभागीय गल्ती पकड़ में आई। गाड़ी का गलत नंबर भर दिए जाने से किसी के नाम का चालान किसी और पते पर पहुंच गया। हालांकि, एआरटीओ कार्यालय द्वारा इसे संशोधित कर सही जगह पर भिजवाया गया है।

20 अगस्त को यातायात पुलिस द्वारा मैनपुरी-कुरावली मार्ग पर जज कंपाउंट के पास सुबह 7.58 बजे आनलाइन चालान किया गया था। सफेद रंग की स्कूटी नंबर यूपी 84 एडी 8945 पर एक महिला बैठी थीं और युवक बिना हेलमेट वाहन चला रहा था। गाड़ी नंबर के आधार पर इंटरनेट ने जो पता दर्शाया वह मिथलेश देवी, निवासी दक्षिण फर्दखाना, कुरावली दर्शा रहा था। मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा 194(डी) के तहत एक हजार रुपये का चालान उक्त पते पर भेज दिया। चालान घर पहुंचने पर वाहन स्वामी हैरान हो गए। गाड़ी नंबर तो उन्हीं का था, लेकिन उनकी गाड़ी ग्रे कलर की है और चालान सफेद स्कूटी का किया गया था। जिस तिथि व समय पर चालान था, उस दिन तो गाड़ी घर से बाहर गई ही नहीं थी।

एआरटीओ से की गई शिकायत
पीडिता ने इसकी शिकायत एआरटीओ और यातायात विभाग से की। शिकायत के आधार पर जांच कराई तो वीडियो में दोनों गाड़ियों के रंग में अंतर दिखा। गहनता से जांच में सामने आया कि चालान ही गलत भेजा गया है। असल में चालान यूपी 84 एक्यू 8945 गाड़ी का हुआ था और विभाग ने उसे यूपी 84 एडी 8945 दर्ज कर दिया।

कुरावली पार्किग में खड़ी कार का कटा था चालान
कुरावली में सतीश कुमार शाक्य पुत्र सुम्मेर सिंह शाक्य की कार जब पार्किग में खड़ी थी, तब कार का चालान काट दिया गया, उसके बाद चालान को लेकर सतीश हर जगह जा चुके है। लेकिन विभाग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।

क्या बोले एआरटीओ
एआरटीओ शिवम यादव का कहना है कि यह तकनीकी त्रुटि थी, जिसके कारण समस्या हुई। त्रुटि को सुधारकर सही नंबर वाले पते पर चालान की कापी भेजी गई है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment