सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:पुलिस तबादला एक्सप्रेस: थानों की कमान बदली, कानून-व्यवस्था पर नए प्रभारी की कसौटी

by Morning on | 2025-09-02 15:56:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 163


Agra News:पुलिस तबादला एक्सप्रेस: थानों की कमान बदली, कानून-व्यवस्था पर नए प्रभारी की कसौटी


पुलिस तबादला एक्सप्रेस: थानों की कमान बदली, कानून-व्यवस्था पर नए प्रभारी की कसौटी 

Morning City

आगरा आगरा पुलिस प्रशासन ने शहर के थानों में बड़े पैमाने पर तबादलों की घोषणा कर दी है। इन बदलावों के तहत कई थानों के प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष अब नए थानों की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस महकमे में यह फेरबदल एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि क्या नए कप्तानों की रणनीति से अपराधों पर अंकुश लगेगा या यह सिर्फ महकमे का रूटीन बदलाव साबित होगा। हरीपर्वत और सिकंदरा थानों में अदला-बदली हुई है। निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत से हटाकर सिकंदरा की कमान सौंपी गई है, जबकि निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक बने हैं। इरादतनगर से अपराध शाखा भेजे गए निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान के स्थान पर जगदीशपुरा के निरीक्षक रामकुमार तौमर को प्रभारी निरीक्षक इरादतनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में पिढ़ौरा से नाई की मंडी के थानाध्यक्ष बने उप निरीक्षक हरेन्द्र कुमार को नई जिम्मेदारी मिली, जबकि बसई जगनेर में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भाटी को नाई की मंडी से स्थानांतरित किया गया।

साइबर क्राइम विवेचना सेल से लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक बने उत्तम चन्द्र पटेल ने नई थाने की कमान संभाली, वहीं लोहामंडी से पिढ़ौरा प्रभारी निरीक्षक बने बृजेश कुमार गौतम को वहां का नया प्रभार मिला। बसई जगनेर से अपराध शाखा भेजे गए उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और नाई की मंडी से जगदीशपुरा निरीक्षक अपराध बने निरीक्षक सुबोध कुमार ने भी अपने नए कार्यभार संभाल लिए हैं। इन बड़े फेरबदल के साथ अब जनता और अपराधियों की निगाहें नए प्रभारी निरीक्षकों पर टिकी हुई हैं। सवाल उठता है कि क्या नए कप्तान अपराधियों पर कड़ा नियंत्रण कर पाएंगे, या उनका अभियान केवल कागजों तक सीमित रह जाएगा। शहरवासियों की उम्मीदें इसी बदलाव से जुड़ी हैं कि कानून-व्यवस्था में वास्तविक सुधार आए और पुलिस महकमे में नई ऊर्जा देखने को मिले। कुल मिलाकर इस तबादला एक्सप्रेस ने हरीपर्वत, सिकंदरा, इरादतनगर, नाई की मंडी, बसई जगनेर, पिढ़ौरा और लोहामंडी थानों के प्रभारी बदल दिए हैं। अब यह देखना बाकी है कि नए प्रभारी निरीक्षक अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा में कितना सफल साबित होंगे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment