सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:डीसीसी व डीएलआरसी बैठक में केंद्रीय मंत्री बघेल और सांसद चाहर सख्त, बैंकों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

by morning on | 2025-09-04 17:42:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 188


Agra News:डीसीसी व डीएलआरसी बैठक में केंद्रीय मंत्री बघेल और सांसद चाहर सख्त, बैंकों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश


डीसीसी व डीएलआरसी बैठक में केंद्रीय मंत्री बघेल और सांसद चाहर सख्त, बैंकों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

Morning City

आगराजिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी व डीएलआरसी) की जून 2025 की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने की। बैठक में बैंकों के कार्यों की समीक्षा की गई और कई योजनाओं के लक्ष्य अधूरे रहने पर नाराजगी जताते हुए बैंक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि से हुई। बताया गया कि जून 2025 में जिले का ऋण-जमा अनुपात 69.43 प्रतिशत रहा, जो कि आरबीआई के मानक 60 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि कई बैंकों का सीडी रेशियो मानक से काफी कम पाया गया। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अगली बैठक तक सभी बैंक अपने लक्ष्य हासिल करें और कार्य प्रणाली में सुधार करें। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन, स्वयं सहायता समूहों और व्यापारियों को खुदरा ऋण देकर जनपद का सीडी रेशियो बढ़ाया जाए।

शैक्षिक ऋण की समीक्षा में पाया गया कि जून तिमाही तक जिले में 166 ऋण स्वीकृत और 465 वितरित किए गए। वहीं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 55 लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 35 प्रस्ताव ही बैंकों को भेजे गए। इस पर नाराजगी जताते हुए सांसद चाहर ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम सभागार में और ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड स्तर पर जनजागरूकता कैंप आयोजित किए जाएं। बैठक में पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा और फसल बीमा योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैंकों को आमजन तक बीमा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कैम्प लगाकर किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक किया जाए।

माटीकला रोजगार योजना की समीक्षा में पाया गया कि 4 लक्ष्य के सापेक्ष 3 प्रस्ताव बैंकों को भेजे गए, जिनमें से 1 स्वीकृत और 2 लंबित हैं। केंद्रीय मंत्री और सांसद ने माटी कला से जुड़े लोगों को संरक्षण देने और उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि, पीएम मुद्रा योजना और अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं की सफलता बैंकों पर निर्भर है। इसलिए सभी बैंक पात्र लोगों को समय सीमा में ऋण स्वीकृत करें ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच सके। बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ प्रतिभा सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक ऋषिकेश बैनर्जी, लीड बैंक अधिकारी अंकित सहगल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विशाल आनंद समेत आरबीआई, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment