सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:अनयंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, तीन घायल

by morning on | 2025-09-05 17:20:46

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 126


Mainpuri News:अनयंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, तीन घायल

फोटो परिचय- मौके पर मौजूद पुलिस।


- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, असम से पंचकुला जा रहीं थी कार

Morning City

मैनपुरीकरहल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, असम से पंचकुला जा रही इनोवा कार थाना करहल क्षेत्र में माइलस्टोन 79.5 के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार 60 बर्षीय विमल व उनका पुत्र 30 बर्षीय राहुल, निवासी पीर मुछल्ला, जिला मोहाली (पंजाब) तथा अभिषेक, निवासी त्रिसला सिटी, थाना जीरकपुर, जिला मोहाली (पंजाब) घायल हो गए। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी पुलिस बल और यूपीडा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों में विमल की हालत गंभीर है। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु कर दिया गया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment