सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:मंदिर की दीवार तोड़ने से नाराज ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

by morning on | 2025-09-07 15:38:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 141


Mainpuri News:मंदिर की दीवार तोड़ने से नाराज ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

फोटो परिचय- जाम लगाए सड़क पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण।


- मैनपुरी- औंछा मार्ग पर लगाया जाम, एक घंटे लगा रहा जाम

Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव परोंख में प्राचीन भलई बाबा मंदिर की दीवार गांव के ही अराजकतत्वों द्वारा तोड़ दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पहले तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से संपर्क किया, उनके द्वारा गलत जानकारी दी गई, आक्रोशित ग्रामीणों ने मैनपुरी-औंछा मार्ग पर जाम लगा दिया, जाम लगने के बाद सड़क पर दोनो तरफ वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

ज्ञात हो कि कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव परोंख में प्राचीन भलई बाबा मंदिर है। इस प्राचीन मंदिर का सौदर्यीकरण का कार्य कुछ माह पूर्व ही पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कराया गया है। ग्रामीण कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि इस मंदिर के पास ही गांव के ही प्रधान प्रतिनिधि के कारखास रामवीर सिंह, जसवीर सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह के मकान बने हुए है। लेकिन मकान तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसलिए वह मंदिर की बाउन्ड्री तोड़कर ही रास्ता बनाना चाहते है। शनिवार की रात्रि में रामवीर सिंह, जसवीर सिंह ने मकान के लिए रास्ता बनाने के लिए प्राचीन मंदिर की बाउन्ड्रीबॉल की दीवार तोड़ दी, सुबह होने पर इसकी जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, ग्रामीणों ने मैनपुरी औंछा मार्ग पर गांव परोंख के पास ही जाम लगा दिया, आक्रोशित ग्रामीण सड़क के बीच में ही बैठ गए।

सड़क के दोनो तरफ लग गई वाहनों की कतारें
मैनपुरी औंछा मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा जाम लगा दिए जाने के बाद सड़क के दोनो तरफ वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिय के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, उन्होने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से बात की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका।

प्रधान ने कहा एसडीएम से बात हो गई, तब बाउन्ड्री तोड़ी
जाम लगाए बैठे आक्रोशित ग्रामीणों के बीच मौजूद कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि मौके पर ग्राम प्रधान ने आकर कहा कि एसडीएम से बात हो गई, सभी कागजात कम्पलीट करने के बाद ही एसडीएम से बात होने के बाद मंदिर की बाउन्ड्री तोड़ी गई है। अगर इस प्रधान की बात करें तो यह बाउन्ड्री तो तोड़ने का प्रयास पहले भी करा चुका था, जिन्होने प्राचीन मंदिर की बाउन्ड्री तोड़ी हैं, उन्हें प्रधान का खुला संरक्षण प्राप्त है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment