सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

मैनपुरी-पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से लूट में चौथे दिन भी पुलिस खाली हाथ

by morning on | 2025-04-24 17:04:13

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 141


मैनपुरी-पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से लूट में चौथे दिन भी पुलिस खाली हाथ

Morning City

मैनपुरी। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार से हुई पांच लाख रुपए की लूट मामले में चौथे दिन भी पुलिस खाली हाथ है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि लूट करने वाले बदमाशों के संबंध में पुलिस के हाथ सुराग लग गए है। बहुत जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी, साथ ही लूटे गए रुपए भी वरामद कर लिए जायेंगे। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए आधा दर्जन लोगो को हिरासत में भी ले लिया है।

ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व कोतवाली सदर क्षेत्र के हिंदपुरम निवासी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार संजीव कुमार भांवत चौराहे के पास स्थित केनरा बैंक से रुपए निकालने के लिए गए थें, उन्होने अपने बैंक खाते से साढ़े पांच लाख रुपए निकाले थें, जिसमें पचास हजार रुपए उन्होने अपने पार्टनर को दे दिए थें, वाकी पांच लाख रुपए अपने बैग में रखकर अपने घर जा रहे थें, जैसे ही उन्होने कार रोकी तभी अपाचे बाइक सवार लोगो ने उनसे संतोष का मकान पूछा, जब उन्होने कहा कि संतोष नाम का व्यक्ति यहां पर कोई नहीं रहता है। तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर ठेकेदार संजीव के हाथ से पांच लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया, और मौके से फरार हो गए थें।

डीआईजी, एसपी, एसपी सिटी ने किया था निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी आगरा जोन शैलेन्द्र कुमार पांडेय, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण करके घटना के बारे में जानकारी जुटाई थी, घटना की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

सीसीटीबी कैमरा खंगाल रहीं पुलिस

लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार से हुई लूट का खुलासा करने के लिए तीन टीमो का गठन किया गया है। पुलिस बैंक के बाहर और घर के पास लगे सीसीटीबी कैमरो में खंगाल रहीं हैं, पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया हैं, जिनसे पूछतांछ चल रहीं है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment