सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:घूस लेने वाला लाइनमैन और पेट्रोलमैन सेवा से बर्खास्त

by morning on | 2025-09-10 15:19:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 175


Mainpuri News:घूस लेने वाला लाइनमैन और पेट्रोलमैन सेवा से बर्खास्त

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ लाइनमैन को पकड़ा था घूस लेते हुए

Morning City

मैनपुरी एक किसान से नलकूप का ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोपी लाइनमैन अर्जुन और पेट्रोलमैन जितेंद्र को विद्युत निगम ने बर्खास्त कर दिया है। दोनों संविदा पर थे। इधर, एंटी करप्शन की आगरा इकाई ने गिरफ्तार पेट्रोलमैन जितेंद्र को बुधवार को मेरठ स्थित रिमांड कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। लाइनमैन अर्जुन की पुलिस तलाश कर रही है।

एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह निवासी संतोषपुर, बिछवां ने 4 सितंबर 2025 को आगरा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके खेत में लगा ट्यूबवेल ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इसी दौरान लाइनमैन अर्जुन ने उनसे ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की और नहीं देने में किसी भी सूरत में काम न होने की बात कही। शिकायत की प्रारंभिक जांच में लाइनमैन अर्जुन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि पर ट्रैप टीम का गठन किया।

घूस लेने पहुंचा था पेट्रोलमैन
लाइनमैन के बाहर होने पर पेट्रोलमैन पैसे लेने पहुंचा। जैसे ही जितेंद्र ने रिश्वत के पैसे लिए टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जितेंद्र ने बताया कि उसने ये पैसे लाइनमैन अर्जुन के कहने पर लिए थे। साक्ष्यों को मेरठ स्थित रिमांड कोर्ट में कोर्ट में एंटी करप्शन की टीम ने पेश करते हुए जितेंद्र की रिमांड मांगी। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जितेंद्र की रिमांड मंजूर करते हुए उसे जेल भेज दिया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment