सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:आगरा पुलिस आयुक्तालय में तबादलों की बौछार, फिर दौड़ी ‘तबादला एक्सप्रेस

by morning on | 2025-09-13 16:22:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 162


Agra News:आगरा पुलिस आयुक्तालय में तबादलों की बौछार, फिर दौड़ी ‘तबादला एक्सप्रेस

आगरा पुलिस आयुक्तालय में तबादलों की बौछार, फिर दौड़ी ‘तबादला एक्सप्रेस

Morning City

आगरा आगरा पुलिस आयुक्तालय में एक बार फिर तबादलों की बौछार देखने को मिली। पूर्वी जोन में हुई इस फेरबदल ने न केवल पुलिस महकमे में हलचल मचाई बल्कि शहरभर में भी यह चर्चा का विषय बन गया। कई आरक्षियों और महिला कांस्टेबलों को सर्विलांस सेल व अन्य इकाइयों से हटाकर विभिन्न थानों और कार्यालयों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सर्विलांस सेल से आरक्षी मोहित रावत को थाना डौकी, आरक्षी कुलदीप शर्मा को थाना इरादतनगर और आरक्षी शुभम सारस्वत को थाना बमरौली कटारा भेजा गया है। वहीं एसओजी टीम के आरक्षी अमित कुमार की तैनाती अब थाना बाह में की गई है। महिला कांस्टेबलों में अनुराधा तोमर और आरती यादव को थाना फतेहाबाद से स्थानांतरित कर डौकी भेजा गया है, जबकि महिला कांस्टेबल निशा को फतेहाबाद से एसीपी शमशाबाद कार्यालय में नई नियुक्ति मिली है।

लगातार हो रहे इस फेरबदल से पुलिसकर्मियों के बीच असमंजस का माहौल है। जवानों का कहना है कि आज जहां ड्यूटी है, कल वहीं से ट्रांसफर का फरमान जारी हो जाता है। इसी कारण विभाग में इसे लोग मजाकिया अंदाज में ‘तबादला एक्सप्रेस’ कहने लगे हैं। गौरतलब है कि 11 सितम्बर 2024 को भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गए थे। उस समय निरीक्षक स्तर पर हुए फेरबदल ने भी खासा ध्यान खींचा था। निरीक्षक पवन कुमार सैनी कभी मलपुरा, तो कभी शमशाबाद के ट्रैक पर दौड़ते नजर आए, जिस पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि साहब को तो सीजन पास बनवा लेना चाहिए। 

निरीक्षक देवी प्रसाद तिवारी शमशाबाद से उठकर मॉनिटरिंग सेल में जा बैठे, जिस पर शहरवासियों ने कहा कि अब साहब तय करेंगे कि कौन सा चैनल देखना है। वहीं निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, जो कभी पुलिस आयुक्त के पीआरओ थे, अब मलपुरा थाने की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। इस तबादले पर भी जनता ने हंसी-ठिठोली में कहा कि साहब प्रेस कॉन्फ्रेंस से सीधे थाने की फ्रंट सीट पर आ गए। शहर में चर्चा है कि तबादलों का यह सिलसिला लगातार जारी है और पुलिसकर्मी भी मजाक में यही कहते सुने जा रहे हैं—“आज हम कहाँ और कल कहाँ?”

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment