सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:मैनपुरी में छोटी सी लव स्टोरी का खौफनाक अंत

by morning on | 2025-09-15 16:35:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 74


Mainpuri News:मैनपुरी में छोटी सी लव स्टोरी का खौफनाक अंत

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।


- फांसी के फन्दे पर लटका मिला था युवती का शव, गर्भवती थी वह


- गांव के ही युवक से थें प्रेम संबंध, बदनामी के डर से कर लिया सुसाइट

Morning City

मैनपुरी कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए तृतीय बर्ष की छात्रा ने समाज में बदनामी के डर की वजह से खुदकुशी की थी। वह गांव के रहने वाले युवक के प्रेमजाल में फंस कर गर्भवती हो गई थी। छात्रा का शव 10 सितंबर को घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था। एसपी ग्रामीण के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ज्ञात हो कि कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 23 वर्षीय बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने 10 सितंबर को घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल छात्रा के गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। उसके प्रेमजाल में फंस कर वह गर्भवती हो गई थी। समाज में बदनामी न हो, इस वजह से छात्रा ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
 
गांव का ही युवक करता था छात्रा को परेशान
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने पीड़िता के गांव पहुंच कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। तब मां ने बताया कि गांव का रहने वाला युवक उनकी पुत्री को परेशान करता था। उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। एसपी ग्रामीण के आदेश पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ छोटू के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
घरेलू कामकाज के साथ खेती का भी काम देखती थी
मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि छात्रा पढ़ने में बेहद होशियार थी। पिता की मौत के बाद मां और मानसिक रूप से बीमार भाई का एक मात्र सहारा थी। घरेलू कामकाज से लेकर खेती का काम भी देखती थी। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
डीएनए जांच पहुंचाएगी असली अपराधी तक
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि छात्रा गर्भवती हो गई थी। जिस युवक पर आरोप लगाए गए हैं, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस डीएनए जांच कराएगी, जिससे छात्रा के गर्भ में पल रहे भ्रूण के जैविक पिता और असली आरोपी की पुष्टि भी हो जाएगी।

मां ने कहा बेटे को दी गई थी धमकी
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाली छात्रा की मां ने बताया कि पुत्री के पास मोबाइल था। मगर, घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोपी को बचाने के लिए मोबाइल गायब कर दिया था। उनके मानसिक रूप से बीमार बेटे को समझा दिया था, कि वह किसी को न बताए कि बहन मोबाइल रखती थी, नहीं तो सभी को जेल जाना होगा। भय की वजह से पुत्र ने पुलिस को मोबाइल के बारे में कुछ भी नहीं बताया। जानकारी होने के बाद पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment