सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:फांसी के फन्दे पर लटका मिला किशोरी का शव

by morning on | 2025-09-17 15:47:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 192


Mainpuri News:फांसी के फन्दे पर लटका मिला किशोरी का शव

फोटोपरिचय-मृतका अलका का फाइल फोटो।



- बाजार जाने के लिए मां से मांगे थें पैंसे, मां ने किया मना

Morning City

कुरावली/मैनपुरी थाना क्षेत्र के गांव नगला बहादुर निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने बुधवार सुबह मां से बाजार जाते समय रुपये मांगे, मना करने पर वह गुस्से से भर गई और कमरे में जाकर फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। मां ने बेटी का शव फंदे पर लटका देखा तो चीख निकल गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना पुलिस ने शव को उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के गांव नगला बहादुर निवासी हरवीर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री अलका बुधवार की सुबह बाजार जा रही थी। मां सरोजा से कहा कि उसे कुछ रुपये दे दो, मां ने जब रुपये देने से मना कर दिया तो अलका गुस्से में अपने कमरे में चली गई और पंखा के कुंडे में दुपट्टे का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद जब मां कमरे में देखने के लिए गई तो अंदर का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। अलका का शव फंदे पर लटका हुआ था। चीख पुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर आ गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा आदि भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया है। अलका की मौत से घर में मातम छाया हुआ है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment