सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के संचालक ने दबंगई दिखाते हुए सैकड़ों साल पुरानी गली पर किया कब्ज़ा

by morning on | 2025-09-19 16:20:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 44


Hathras News:ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के संचालक ने दबंगई दिखाते हुए सैकड़ों साल पुरानी गली पर किया  कब्ज़ा

फोटो -स्थानीय निवासी लगाए गए गेट के सामने विरोध करते हुए


आदेशों के बावजूद कार्रवाई ठप, लोग परेशान

Morning City
 

हाथरस नया गंज क्षेत्र की सूपान गली और पटेमा गली के मूल निवासी इन दिनों भारी परेशानी में हैं। आरोप है कि ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के संचालक ने दबंगई दिखाते हुए सैकड़ों साल पुरानी सार्वजनिक गली पर कब्ज़ा कर लिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कूल संचालक ने गली में 50–60 फुट आगे तक गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। गली का यही रास्ता मूल निवासियों की रोज़मर्रा की आवाजाही का हिस्सा है। आशंका होने पर निवासियों ने पहले ही अधिकारियों को शिकायत दी थी। शिकायत पर नोटिस जारी हुआ और गेट हटाने का आदेश भी दिया गया, लेकिन नतीजा कार्रवाई ठप और गेट जस का तस खड़ा है।

निवासियों का आरोप है कि विरोध करने पर संचालक गाली-गलौज करता है और मारपीट की धमकी तक देता है। बार-बार गुहार के बावजूद अधिकारी मौन हैं, जिससे लोगों का सब्र टूट रहा है। कार्रवाई न होने से संचालक के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं और गली के लोग रोज़ाना अपमान और परेशानी झेलने को मजबूर हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment