सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra news:बंद मकान में ताश पत्तों पर लग रही थी हार-जीत की बाजी, पुलिस ने छापा मारकर 9 जुआरी किए गिरफ्तार

by morning on | 2025-09-19 17:18:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 39


Agra news:बंद मकान में ताश पत्तों पर लग रही थी हार-जीत की बाजी, पुलिस ने छापा मारकर 9 जुआरी किए गिरफ्तार

बंद मकान में ताश पत्तों पर लग रही थी हार-जीत की बाजी, पुलिस ने छापा मारकर 9 जुआरी किए गिरफ्तार

Morning City

आगरा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ट्रांस यमुना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नगला केसरी स्थित एक बंद मकान में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से नकदी और ताश की गड्डी भी बरामद की गई। पुलिस आयुक्त के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग और गश्त की जा रही थी। इसी दौरान 18 सितंबर की रात को थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नगला केसरी गली नंबर 2 में एक बंद मकान के अंदर ताश पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा और 9 लोगों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान 8040 रुपये नकद बरामद किए, जिनमें 720 रुपये जामातलाशी से और 7320 रुपये मालफड़ से मिले। इसके अलावा 52 ताश पत्ते भी कब्जे में लिए गए।  गिरफ्तार किए गए जुआरियों में चंद्रवीर सिंह, जितेंद्र, आकाश कुमार, सोनू, आनंद सागर, चरण सिंह, भूपेंद्र, राहुल और राजेंद्र कुमार शामिल हैं। ये सभी नगला केसरी और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment