सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:कुरावली में छात्रा का अपहरण करके बेहोशकर रेप

by morning on | 2025-09-21 17:31:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 161


Mainpuri News:कुरावली में छात्रा का अपहरण करके बेहोशकर रेप

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।

- गुप्तांग से खून बहने पर निजी अस्पतालों में तीन दिन तक चला इलाज

Morning City

मैनपुरी/कुरावली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 16 बर्षीय छात्रा को एक युवक द्वारा बाजार से अपहरण करके एक जगह पर ले जाकर छात्रा को कोल्डड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश करके उसके साथ युवको द्वारा रेप किया गया, इस दौरान छात्रा बेहोश हो गई, होश में आने पर उसने अपने घर जाकर पूरी बात बताई, गुप्तांग से खून बहने के कारण परिजन छात्रा का इलाज कराने के लिए भटकते रहे। रविवार को मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर मां की तरफ से थाने में दी गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहीं है।

थाना क्षेत्र में कस्वा के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाए है कि उनकी 16 बर्षीय पुत्र कस्वा के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी पुत्री 18 सिंतबर की शांय करीब चार बजे पुत्री कुरावली के बाजार में आवश्यक कार्य के लिए गई थी, तब बाजार में मोहल्ला का ही देवन पुत्र महावीर सिंह मिल गया, जिसने उनकी पुत्री को कोल्डड्रिक पिलाई, कोल्डड्रिक पीते ही पुत्री बेहोश हो गई, जिसके बाद पुत्री को होश आया तो वह संदिग्ध जगह पर थी, उसके पास ही देवन भी लेटा हुआ था। पुत्री के गुप्तांग में असहनीय पीड़ा भी हो रहीं थी।

जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया
छात्रा जब बेहोशी से होश में जब आई तो गुप्तांग में दर्द होने पर पास में ही देवन के लेटे मिलने पर छात्रा ने विरोध किया, तब देवन और शिवम यादव ने जान से मारने की धमकी देकर छात्रा को चुप करा दिया, कुछ देर के बाद आरोपी देवन की मां भी उसी जगह पर पहुंच गई, छात्रा के गुप्तांग से खून बहने के बाद उसके कुरावली के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

मुंह खोलने पर मारने की धमकी देते रहे आरोपी
छात्रा के गुप्तांग से लगातार खून बहने के बाद कुरावली के निजी अस्पताल से मैनपुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, तीन दिन तक चले इलाज के बाद छात्रा के गुप्तांग से खून बहना बंद हुआ। इस दौरान आरोपी देवन, शिवम यादव, देवन की मां छात्रा को मुंह खोलने पर मार देने की धमकी देते रहे।

क्या बोले एसपी मैनपुरी
कुरावली में छात्रा को कोल्डड्रिक पिलाकर दो युवको द्वारा रेप करने का मामला संज्ञान में नहीं है। मामले के बारे जानकारी की जाएगी, अगर छात्रा के परिजनो द्वारा तहरीर थाने में दी गई है तो मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कराई जाएगी, पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी।- गणेश प्रसाद साहा, एसपी मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment