सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:यूपी शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई संस्थागत परीक्षार्थियों की आवेदन तिथि

by morning on | 2025-09-21 17:50:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 109


Mainpuri News:यूपी शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई संस्थागत परीक्षार्थियों की आवेदन तिथि

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।


- परीक्षार्थियों को मिली राहत, प्रधानाचार्यो को जानकारी दे रहे डीआईओएस

Morning City

मैनपुरीमाध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए संस्थागत परीक्षार्थियों को आवेदन में राहत दी है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तार करते हुए सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को डीआईओएस द्वारा इसकी जानकारी दी जा रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा वर्ष 2026 में कक्षा 10 और 12वीं के संस्थागत एवं व्यक्तिगत विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शुल्क की आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। 27 सितंबर तक विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में प्रधानाचार्य द्वारा जमा कराए जा सकते हैं।

एक से चार अक्टूबर तक अपलोड के बाद होगी जांच
30 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक कोषागार में जमा कराए शुल्क की सूचना विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण के साथ परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराने होंगे। एक से चार अक्टूबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों की चेकलिस्ट की अच्छी तरह से जांच कराई जाएगी। पांच से आठ अक्टूबर तक जांचोपरांत यदि किसी प्रकार का संशोधन अनिवार्य होता है तो उसे प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित समय तक ही किया जा सकेगा।

लापरवाही करने पर प्रधानाचार्य स्वयं होंगे जिम्मेदार
इसके बाद 10 अक्टूबर तक पंजीकृत विद्यार्थियों की फोटोयुक्त नामाावली एक प्रति परिषद के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजने की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके लिए सभी को अपनी प्रतियां डीआईओएस कार्यालय में निर्धारित तिथि पर जमा करानी होंगी। डीआईओएस का कहना है कि यदि प्रधानाचार्य इसमें कोताही बरतते हैं तो वे स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment