सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:दबंगो ने आम रास्ता किया बन्द, डीएम से लगाई गुहार

by morning on | 2025-09-22 15:57:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 98


Mainpuri News:दबंगो ने आम रास्ता किया बन्द, डीएम से लगाई गुहार

फोटो परिचय-कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायत करने पहुंचे दर्जनों पीड़ित ग्रामीण।


- डीएम से रास्ता से कब्जा हटवाए जाने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

Morning City

मैनपुरी थाना क्षेत्र के गांव जिरौली के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुये बताया है कि गाँव मे ही एक आम रास्ता है जिससे ग्रामीणों का आवागमन होता था उस रास्ता को दबंगों ने दीवाल लगाकर बन्द कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को निकलने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रह है।

कुरावली क्षेत्र के गांव जिरौली में ग्राम समाज में रास्ता के नाम दर्ज भूमि पर कुछ दबंग लोगो ने दीवार लगाकर दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटवाने के लिए दर्जनो ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को पैमाइश कराकर रास्ता खुलवाने के लिए लिखित शिकायती पत्र दिया है।

जिरौली के ग्रामीणों का आरोप है कि गाटा संख्या 1709 में 0.020 हेक्टेयर भूमि ग्राम समाज के रास्ता के नाम दर्ज है। जिस पर गांव के ही नन्हेखां पुत्र बादशाह तथा उनके परिवारियों ने दबंगई के बल पर दीवार लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। इस दीवार को लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया तो दबंग लोग मारपीट करने पर उतारु हो गए।

दीवार लगाकर रास्ता कर दिया बंद
दबंगो ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करके दीवार को लगाकर आम रास्ता बंद कर दिया है। रास्ता के बंद हो जाने के बाद ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब ग्रामीणों ने रास्ता खोलने के लिए विपक्षियों से कहा तो सभी लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु हो गए, रास्ता खोलने के लिए दबंगो ने मना कर दिया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मुख्य मार्ग से कब्जा हटवाये जाने की मांग की है।

इन पीड़ित ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्राम समाज की रास्ता के नाम दर्ज भूमि पर दीवार लगाकर कब्जा किए जाने के बाद ग्राम प्रधान मुकेश कुमार सहित ग्रामीण डॉ. सिराजुद्दीन, जीशान, हमीद, सजाउद्दीन, रियाजुद्दीन आदि ने शिकायत की है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment