सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:जंगल में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, चुनाव से पहले तस्करों की बड़ी गिरफ़्तारी

by morning on | 2025-09-22 16:26:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 151


Agra News:जंगल में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, चुनाव से पहले तस्करों की बड़ी गिरफ़्तारी



चुनाव से पहले तस्करों की गिरफ़्तारी, फैक्ट्री से 15 असलहा बरामद

तीन आरोपी रंगे हाथ पकड़ाए, एक फरार – छापेमारी से खुला नेटवर्क

सियाराम तमंचा बनाने का माहिर, अन्य आरोपी कुख्यात गैंग से जुड़े

लोहे की पाइपें, ड्रिल मशीन और स्प्रिंग तक बरामद – पूरी फैक्ट्री सील

चुनावी माहौल को बचाने की पुलिस की सटीक कार्रवाई, अगर यह खेप बाहर जाती तो हिंसा फैलने की थी संभावना

डौकी पुलिस की सतर्कता ने तस्करों को करारा झटका दिया, पुलिस की फुर्ती और रणनीति ने पूरे इलाके में सुरक्षा की सुनिश्चित

अपराधियों के तार कुख्यात गैंग से जुड़े – मोनू चंबल और जीतू चंबल का नाम सामने, पुलिस की लगातार सख्ती से अपराधियों में हड़कंप, जनता में राहत की लहर

Morning City

आगरा। चुनावी माहौल से पहले अपराधियों के मंसूबों पर पुलिस ने करारी चोट की है। थाना डौकी पुलिस ने एक जंगल में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। फैक्ट्री से कुल 15 अवैध असलहा बरामद किए गए, जिनमें 09 तमंचे .315 बोर, 03 रायफल .315 बोर, 01 रायफल 12 बोर और 01 रिवॉल्वर 9 एमएम शामिल हैं। इसके अलावा हथियार बनाने के औजार, लोहे की पाइपें, आरी, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, स्प्रिंग और पेंच समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। मौके से मोबाइल और 8,000 रुपये नकद भी पुलिस के हाथ लगे। 

आपको बता दें डीसीपी पूर्वी अली अब्बास के नेतृत्व में आगरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। थाना डौकी क्षेत्र में सक्रिय इस फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी कर चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना प्रभारी योगेश कुमार की सूझबूझ और तत्परता के चलते यह खुलासा संभव हो सका, जिसमें उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूचना के अनुसार ग्राम नरकाकर के पास बाबा मंशीदास मंदिर के पास जंगल में एक खंडहर कमरे में हथियार बनाने का काम चल रहा था। पुलिस की दबिश के समय तीन आरोपी सचिन पुत्र विभीषण, सियाराम पुत्र हरेलाल और रघुवीर पुत्र नवाब सिंह रंगे हाथ पकड़ लिए गए। दबिश के दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपियों का उद्देश्य आगामी पंचायत चुनाव में हथियारों की भारी मांग को देखते हुए पहले से असलहा तैयार करना था। सियाराम तमंचा बनाने का माहिर कारीगर है और यह पहले भी न्यू आगरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने के मामले में पकड़ा गया था। अन्य आरोपी भी कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क से जुड़े हैं, जिनमें मोनू चंबल और जीतू चंबल के नाम भी सामने आते हैं।

इस कार्रवाई ने अपराधियों के मंसूबों पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि यह खेप चुनाव से पहले बाहर जाती, तो जिले में हिंसा और अशांति फैलने की पूरी संभावना थी। थाना डौकी की टीम की फुर्ती, तत्परता और सही रणनीति ने न सिर्फ आरोपियों को पकड़ा बल्कि चुनावी माहौल को सुरक्षित रखने में भी अहम भूमिका निभाई। थाना प्रभारी योगेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, अनुज नागर और शुभम कुमार की टीम ने बेहद मेहनत और सतर्कता के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस खुलासे से स्पष्ट है कि आगरा पुलिस अवैध हथियार तस्करी और अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने साफ किया है कि चुनावी माहौल में अवैध असलहों का किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा और इस तरह की फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment