सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:एक दिन के लिए बीईओ बनीं छात्रा नेहा राजपूत

by morning on | 2025-09-23 17:12:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 215


Mainpuri News:एक दिन के लिए बीईओ बनीं छात्रा नेहा राजपूत

फोटो परिचय-  एक दिन बीईओ नेहा राजपूत।

Morning City

बेवर/मैनपुरी मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र बेवर पर परिषदीय विद्यालय अरम सराय की कक्षा आठ की छात्रा नेहा राजपूत’को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है, ताकि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़े। खंड शिक्षा अधिकारी बनाई गई छात्रा नेहा राजपूत ने प्राथमिक विद्यालय अरम सराय का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान छात्र संख्या, एमडीएम एवं यू डाइस पर चल रही योजनाओं की जानकारी ली। वहीं यू डाइस पर लेट लतीफी से चल रहे कार्य को लेकर निर्देश भी दिए। इसके बाद पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोविंद पांडेय एवं संकुल शिक्षक नृपेंद्र शर्मा ने नेहा राजपूत से मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं को लेकर चर्चा की।

नेहा ने बताया कि वो भविष्य में प्रशासनिक अफसर बनना चाहती हैं और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं साथ ही साथी छात्राओं से यह कहना चाहती हैं कि पढ़ाई लिखाई में खुद को पूरे तरीके से समर्पित कर दो जिससे आगे चलकर देश का भविष्य बन सके ।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment