सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:कानून का रखवाला ही अपराधी! सिपाही और दो साथियों ने 24 घंटे तक युवक को कार में बनाया बंधक

by morning on | 2025-09-24 16:19:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 207


Agra News:कानून का रखवाला ही अपराधी! सिपाही और दो साथियों ने 24 घंटे तक युवक को कार में बनाया बंधक

कानून का रखवाला ही अपराधी! सिपाही और दो साथियों ने 24 घंटे तक युवक को कार में बनाया बंधक

Morning City

आगराताजनगरी में कानून की शान कही जाने वाली खाकी पर एक बार फिर कलंक लग गया। थाना सैया में तैनात सिपाही मोनू तालान ने अपने दो साथियों राजकुमार और राहुल के साथ मिलकर एक युवक का अपहरण किया और उसके परिजनों से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग डाली। पुलिस के अनुसार, अपहरण का शिकार युवक कंपटीशन की पढ़ाई कर रहा था। आरोपितों ने उसे 24 घंटे तक कार में बंद रखा और धमकी देते हुए उसके परिजनों से रंगदारी की मांग की। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से कुछ पैसे कमाए थे, और आरोपियों को यह लगा कि उसने करोड़ों रुपए कमाए हैं। इसी भ्रम में उन्होंने युवक से लाखों रुपए वसूलने की साजिश रची थी।

युवक के परिजनों की शिकायत मिलने के तुरंत बाद न्यू आगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही मोनू तालान और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी रंगदारी की योजना पूरी होने से पहले ही कर ली गई, जिससे युवक और उसके परिवार को सुरक्षित निकाला जा सका। यह घटना ताज नगरी में कानून के रखवाले के लिए एक शर्मनाक मोड़ साबित हुई है। आम नागरिकों में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है और पुलिस की छवि पर सवाल उठ रहे हैं। सिपाही जैसे कानून के रखवाले द्वारा इस प्रकार की हरकत ने पूरे सिस्टम की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने युवक को अपहरण करने के बाद उसकी धमकियों के जरिए लाखों की वसूली की योजना बनाई थी। न्यू आगरा पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत रेडियो अनाउंसमेंट और स्थानीय टीमों की सहायता से छापेमारी कर आरोपियों को दबोच लिया। इस कार्रवाई से साबित हुआ कि पुलिस ने सतर्कता और तत्परता के साथ काम किया, वरना यह मामला और बड़ा विवाद पैदा कर सकता था। इस पूरे घटनाक्रम ने आगरा में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जबकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराही गई है, इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि सिपाही जैसे अधिकारी भी कानून के उल्लंघन में शामिल हो सकते हैं, जिससे खाकी की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। न्यू आगरा पुलिस का कहना है कि अब मामले की गहन जांच की जा रही है, और आरोपियों के अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि ऐसे मामलों में कठोर और समय पर कार्रवाई ही आम जनता का विश्वास बहाल कर सकती है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment