सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:तीसरे दिन काली नदी में तैरता मिला किशोरी का शव

by morning on | 2025-09-26 16:27:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


Mainpuri News:तीसरे दिन काली नदी में तैरता मिला किशोरी का शव

फोटो परिचय-किशोरी का फाइल फोटो।



- पुलिस ने कब्जे में लेकर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस

Morning City

बिछवां/मैनपुरी थाना क्षेत्र के हन्नूखेड़ा काली नदी के पुल से एक 18 वर्षीय युवती ने छलांग लगा दी  थी। जिसकी तलाश तीन दिनों से परिजन व पुलिस कर रही थी जिसका  सब अलीपुर खेड़ा के समीप गढ़िया गोविंदपुर पुल के समीप नदी में तैरता मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

गांव सिमरई निवासी स्वीटी पुत्री सुबोध राठौर अपने कपड़ों की दुकान पर गांव हन्नूखेड़ा में बैठी थी। अपने मंगेतर आलोक से फोन पर बात कर रही थी कुछ कहा सुनी हो गई और वह नदी के पास जाकर स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी थी। तीन दिनों से उसके सब को एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस उसके शव  नदी में तलाश रहे थे। शुक्रवार को दोपहर राहगीरों को एक शव नदी में तैरता मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब से लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment