सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

गुरसहायगंज/साइबर सेल व पुलिस टीम ने ठगी पीडितों को खुशियां लौटाई

by morning on | 2025-04-26 17:38:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 87


गुरसहायगंज/साइबर सेल व पुलिस टीम ने ठगी पीडितों को खुशियां लौटाई

MorningCity

गुरसहायगंज, कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने व साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं साइबर नोडल प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में व गुरसहायगंज प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में साइबर सेल टीम थाना पुलिस के द्वारा साइबर अपराधियों द्वारा की गई साइबर ठगी को रोकते हुए पीड़ितों की धनराशि वापस कराते हुये उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

बताते चलें कि थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व मोहल्लो में विभिन मॉडस ऑपरेंडी (अपराध करने का तरीका) का प्रयोग करते हुए जनमानस को साइबर ठगी का शिकार बनाकर पीड़ितों के बैंक खातों को खाली किया गया था। साइबर पुलिस द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 का पीड़ितों द्वारा प्रयोग कर साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी। साइबर सेल गुरसहायगंज प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुवे के नेतृत्व में साइबर सेल में नियुक्त हेड कांस्टेवल/कम्प्यूटर ऑपरेटर तौफीक खाँन व उनकी टीम कांस्टेवल योगेन्द्र, महिला कांस्टेवल रोशनी व प्रियंका द्वारा तत्परता दिखाते हुए साइबर अपराधियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे खातों को फ्रीज कराकर धनराशि को हॉल्ड कराया गया एवं बैंक्स खातों को ट्रेस करते हुए बैंक के साथ समन्वय बनाकर नियमानुसार पीड़ितों मो. आरिफ हुसैन निवासी रसूलपुर 90000 रुपये, बलवीर सिंह निवासी रामकृष्णनगर (रिटायर्ड सूबेदार) 80665 रुपये, रेखा 50000 रुपये, फौजी पवन कुमार निवासी फतेहपुर जसोदा 40691रुपये, आरती कुशवाहा निवासी फतेहपुर थाना 25000 रुपये, मो. आफताब आलम निवासी मोहल्ला गाँधीनगर 25000 रुपये, अभिषेक गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर 19930 रुपये, यात्री बन्दु उर्फ सुमित निवासी मलिकपुर 10000 रुपये, संजीव कुमार निवासी नौरंगपुर 10000 रुपये को 3,51,286 (तीन लाख इक्यावन हजार दो सौ छियासी रुपये) धनराशि पीड़ितों के सम्बन्धित बैंक खातों में वापस करायी गयी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment