सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Firozabad News:दो करोड़ की हाईवे लूट का मास्टरमाइंड पुलिस हिरासत से फरार

by morning on | 2025-10-05 15:56:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 65


Firozabad News:दो करोड़ की हाईवे लूट का मास्टरमाइंड पुलिस हिरासत से फरार


शौच के बहाने हथकड़ी समेत भागा, पूरे जिले में नाकाबंदी और तलाशी जारी

Morning City

फिरोजाबाद मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को कानपुर–आगरा राष्ट्रीय हाईवे पर हुई दो करोड़ रुपये की सनसनीखेज लूट के मास्टरमाइंड नरेश पुलिस हिरासत से फरार हो गया। शनिवार शाम को पुलिस ने नरेश और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किए थे, लेकिन रविवार दोपहर को नरेश शौच का बहाना बनाकर हथकड़ी समेत दुर्लभ तरीके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और पूरे जिले में नाकाबंदी व चैकिंग तेज कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, 30 सितंबर की सुबह गुजरात की जीके कंपनी के कैश ट्रांजेक्शन की टीम कानपुर ऑफिस से आगरा ऑफिस के लिए नकद राशि लेकर जा रही थी। तभी हाईवे पर दो कारों से आए आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने कारों का ओवरटेक कर नकदी लूट ली और चालक दीना जी को अगवा कर फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी ने छानबीन के लिए छह टीमें गठित कर दीं।

जांच के दौरान फुटेज व ट्रेसिंग से पता चला कि अपराध में इस्तेमाल की गई दो कारें किराए पर ली गई थीं। एक कार वापस मिली जबकि दूसरी का पता लगाया जा रहा था। फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सरगना नरेश (रहिवासी गांव अरनी, थाना खैर, जनपद अलीगढ़) को पायरनियर पुल के पास उसके साथियों सहित पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से बरामद रकम पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही थी। रविवार को बरामदगी की रिकवरी के लिए पुलिस नरेश को मक्खनपुर के गांव घुनपई के पास सर्विस रोड किनारे ले जा रही थी। नरेश ने बताया कि उसने किसी जगह झाड़ियों में रुपयों से भरा बैग रखा हुआ है और वहां उसकी मदद से रकम निकाली जानी है। इसी दौरान वह शौच के बहाने वाहन से उतरा और गांव खेड़ा गणेशपुर के समीप शौच के लिए चला गया। उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी थी। पांच मिनट गुज़र जाने पर पुलिसकर्मी उसे देखने गए तो वह वहां से लापता निकला। उसी समय हड़कंप मच गया और पुलिस फरार आरोपी को ढूंढने में जुट गई।

फरार होने की घटना के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है और प्रमुख मार्गों पर चेकपोस्ट तैनात किए गए हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, पेट्रोल पंप और रास्ते के रिकॉर्ड खंगाले जाने शुरू किए हैं ताकि नरेश की लोकेशन का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारीयों ने कहा है कि फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं और किसी भी सुस्त प्रतिक्रिया को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जांच में शामिल टीमें हादसे में इस्तेमाल हुई कारों के किराये, वाहन उपलब्ध कराने वालों और गिरोह के अन्य संभावित साथियों तक पहुंचने की भी कोशिश कर रही हैं। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की जानकारी तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की गिरफ्तारी पर ही बरामदगी व बाकी मामलों की अंतिम कार्रवाई पूरी की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment