सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:सड़क पर नाबालिग के साथ बदतमीजी और तेजाब डालने की धमकी

by morning on | 2025-10-05 16:00:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 142


Agra News:सड़क पर नाबालिग के साथ बदतमीजी और तेजाब डालने की धमकी


सड़क पर नाबालिग के साथ बदतमीजी और तेजाब डालने की धमकी

Morning City

आगरा न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगलापदी इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए शर्मनाक और घिनौने व्यवहार से क्षेत्र में रोष फैल गया है। सोमवार की दोपहर को पड़ोस की ही दुकान जाने निकली वह बच्ची अचानक रास्ते में रोकी गई; आरोप है कि एक युवक ने उसके साथ बदतमीजी की, गाली-गलौज की और विरोध करने पर तेजाब डाल देने की धमकी देकर उसे डरा‑धमकाया। घबराकर घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल न्यू आगरा थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। थाना पुलिस ने बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान करने में जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच जारी है और आरोपी की पहचान होते ही गिरफ्तारी की जाएगी।

परिजन व स्थानीय लोग घटना से बेहद आक्रोशित हैं। पीड़िता के परिवार ने कहा कि बच्ची के खिलाफ हुई बदसलूकी और तेजाब की धमकी ने परिवार को हिलाकर रख दिया है और वे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस से क्षेत्र में पैट्रोलिंग तेज करने और विशेष तौर पर नाबालिगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है। न्यू आगरा थाना प्रभारी ने कहा, “मामले की प्राथमिक जांच हो चुकी है, बच्ची का बयान दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामला गंभीर है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि आरोप साबित होते ही तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी और घटना के हर पहलू की छानबीन की जाएगी।

स्थानीय अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाओं से न केवल बच्चों की सुरक्षा खतरे में आती है बल्कि समाज का विश्वास भी टूटता है, इसलिए प्रशासन और पुलिस को मिलकर त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई करनी चाहिए। कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस जल्द ही रिकॉर्ड की गई सीसीटीवी, गवाहों के बयान और तहरीर के आधार पर अगली कार्रवाई तय करेगी। परिजन और इलाके के लोग आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व न्याय की मांग पर अड़े हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment