सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे युवकों में से चौथे दिन एक और शव बरामद, नदी में 6 युवक अभी भी लापता

by morning on | 2025-10-05 16:02:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 157


Agra News:मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे युवकों में से चौथे दिन एक और शव बरामद, नदी में 6 युवक अभी भी लापता

मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे युवकों में से चौथे दिन एक और शव बरामद, नदी में 6 युवक अभी भी लापता

Morning City

आगरा खेरागढ़ स्थित उटंगन नदी में दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 13 युवकों की तलाश जारी है। बुधवार को तकरीबन 13 में से एक युवक को तत्काल बचा लिया गया था, जबकि पांच युवकों के शव बरामद हो चुके थे। शनिवार को चौथे दिन एक और युवक का शव नदी से निकाला गया, जिससे हादसे में अब तक कुल छह शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, नदी में अभी भी छह युवक लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। घटना की शुरुआत गुरुवार को हुई जब कुसियापुर डूगरवाला गांव के 13 युवक मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे। गहरे पानी में डूबने से अफरातफरी मच गई। तत्काल ग्रामीणों ने विष्णु नामक युवक को किसी तरह बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद नदी में डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो अन्य युवक ओमपाल और गगन के शव बरामद किए गए। देर रात किशोर मनोज का शव भी नदी से निकाला गया। इसके बाद शुक्रवार को दो अन्य युवकों के शव गोताखोरों द्वारा बरामद किए गए। शनिवार को चौथे दिन सुबह से ही नदी में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। शाम तक एक और शव मिला, जिसे लापता युवक करन का बताया जा रहा है। अब तक नदी में छह शव बरामद हो चुके हैं, जबकि छह युवक अभी भी लापता हैं। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण और परिजन सदमे में हैं। प्रशासन और पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी नदी में लापता युवकों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि नदी में तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा और सभी लापता युवकों को सुरक्षित ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से नदी के पास जाने और भारी भीड़ इकठ्ठा करने से परहेज करने की अपील की है, ताकि राहत और बचाव कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment