सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:पुलिस ने ताश-पत्तों से जुआ खेलते 6 अभियुक्त किया गिरफ्तार

by morning on | 2025-10-07 03:57:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 149


Agra News:पुलिस ने ताश-पत्तों से जुआ खेलते 6 अभियुक्त किया गिरफ्तार


पुलिस ने ताश-पत्तों से जुआ खेलते 6 अभियुक्त किया गिरफ्तार, रु. 1,410 नकद व 52 ताश पत्ते बरामद!

Morning City

आगराशहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त, नगर कमिश्नरेट आगरा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने 05 अक्टूबर 2025 को सीओडी ग्राउंड, मंदिर के पास ताश-पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से रु. 1,410 नकद और 52 ताश पत्ते बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त हैं सुरेन्द्र सिंह, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी नगला लटूरी देवरी रोड; राकेश, पुत्र डोरी लाल, निवासी नगला लटूरी; अरविन्द, पुत्र राजकुमार, निवासी ताल फिरोज खाँ; धर्मवीर, पुत्र गजेन्द्र, निवासी बाबा साहब पार्क के सामने, कहरई; जयप्रकाश, पुत्र कैलाश, निवासी ताल फिरोज खाँ; कमल, पुत्र हीरा सिंह, निवासी नगला लटूरी देवरी रोड। पुलिस ने बताया कि शहर में नियमित गश्त और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग जारी है और कोई भी व्यक्ति अवैध जुआ या अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment