सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य आपदा प्रबंधन

Mainpuri News: आफत की बारिश बिछी दी धान की फसल,सरसों की फसलों में हुआ भारी नुकसान

by morning on | 2025-10-08 03:04:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 88


Mainpuri News: आफत की बारिश बिछी दी धान की फसल,सरसों की फसलों में हुआ भारी नुकसान

फोटो परिचय-खेत में बिछी धान की फसल।


- सरसों की फसलों में हुआ भारी नुकसान, जिला में दो दिन से हो रहीं बारिश

Morning City

मैनपुरी जनपद में सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही। बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई। किसानों के खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल बिछ गई। वहीं आलू की फसल की किसान गढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। सरसों की हाल में हुई बुवाई पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

ज्ञात हो कि सोमवार की शाम से जिले के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई थी। मंगलवार की सुबह अचानक घने बादलों से अंधेरा छा गया। थोड़ी ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। जिले भर में करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी धान की फसल हवा के साथ हुई बारिश से बिछ गई है। फसल बिछने के साथ खेतों में पानी भर गया है। इससे फसल बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है। गांव ककरारा निवासी किसान रमेश सिंह चौहान ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही बारिश से धान की फसल में पहले से ही पानी भरा था। सोमवार और मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश ने धान की फसल को तहस-नहस कर दिया दिया है।

आलू और सरसों की फसलों में भी नुकसान
किसानों ने आलू की फसल की गढ़ाई का कार्य शुरू कर दिया था। पिछले सप्ताह हुई बारिश से पहले ही किसान अपना आलू कोल्ड स्टोर से घर लेकर आए थे। एक सप्ताह से आलू घर पर रखा हुआ है। देवीपुर निवासी किसान महिपाल सिंह ने बताया कि आलू में दवा भी लग चुकी है लेकिन खेतों में पानी भरा होने के कारण आलू की गढ़ाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि इस साल आलू की पैदावार प्रभावित होगी। खटिकपुर निवासी किसान अवनेश कुमार का कहना था कि जिले में सरसों की फसल की बुवाई लगभग सभी क्षेत्रों में एक सप्ताह पहले हो गई थी। सरसों के खेतों में भी पानी भर गया है इससे बुवाई की गई सरसों खेतों में ही सड़ने का खतरा बढ़ गया है। इस साल सरसों की फसल भी प्रभावित होगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment