सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य धरना प्रदर्शन

Hathras News:राशन डीलर पर घटतौली का आरोप, ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

by morning on | 2025-10-08 16:36:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 55


Hathras News:राशन डीलर पर घटतौली का आरोप, ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

फोटो -प्रदर्शन करते ग्रामीण 

राशन डीलर पर घटतौली का आरोप, ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन


Morning City

हाथरसक्षेत्र के गांव खिजरपुर में राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कोटेदार सुनीता देवी का कोटा निरस्त करने की मांग की।गांव के नीरज कुमार ने बताया कि कोटेदार सुनीता देवी पत्नी कुशल पाल सिंह द्वारा राशन वितरण में लगातार कटौती की जा रही है। यह चौथी बार है जब ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार की ओर से एक यूनिट पर 5 किलो अनाज दिया जाता है, जबकि कोटेदार केवल 4.5 किलो ही दे रही हैं। शिकायत करने पर कोटेदार और उनके पति द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री पोर्टल और खाद्य एवं रसद विभाग राज्य मंत्री के समक्ष भी शिकायत की गई थी। पूर्ति निरीक्षक डोली शर्मा ने जांच के दौरान ग्रामीणों के बयान लिए, जिनमें कोटेदार के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में भी प्रदर्शन कर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।ज्ञापन देने वालों में नीरज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, विष्णु कुमार, जय प्रताप, अवेश कुमार, भूरे सिंह, आशीष कुमार, विकास कुमार, चन्द्रवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, दिनेश कुमार, दुष्यंत कुमार, दिनेश सिंह, हर्देश कुमार, हिमांशु सिंह और सिंटू सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment