सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Hathras News:पुत्र रक्षा हेतु माताओं ने किया अहोई अष्‍टमी ब्रत

by morning on | 2025-10-13 17:05:07 Last Updated by morning on2026-01-26 07:59:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 227


Hathras News:पुत्र रक्षा हेतु माताओं ने किया अहोई अष्‍टमी ब्रत

फोटो -अहोई अष्‍टमी

Morning City

हाथरस। सोमवार को माताओं ने पुत्र की आयु के साथ-साथ हर प्रकार से  रक्षा करने हेतु अहोई माता से प्रार्थना की और ब्रत रखा। शाम में तारों को अर्घ्य देकर अपना उपवास खोला। इससे पहले माताओं ने अहोई अष्टमी की कथा पढी और सुनी। शिव शक्ति आराधना ज्योतिष केन्द्र के आचार्य खगेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी व्रत संतान रक्षा के लिए बहुत ही पुण्यदायी व्रत माना गया है। इस दिन माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा करने का विधान है। इस साल अहोई अष्टमी का व्रत  सोमवार, तेरह अक्टूबर  को है। अहोई अष्टमी के दिन माताएं सूर्योदय से लेकर तारों के उदित होने तक निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन शाम में शुभ मुहूर्त में माता अहोई की पूजा करती है। अहोई अष्टमी का दिन केवल उत्सव या धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि मातृत्व प्रेम, करुणा, त्याग और संतान की दीर्घायु के लिए किया जाने वला दिव्य व्रत है।  

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment