सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Hathras News: मुठभेड़ पर विवाद, समाज और राजनीतिक दल ने उठाए सवाल

by morning on | 2025-10-13 17:09:42 Last Updated by morning on2026-01-26 11:20:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 156


Hathras News: मुठभेड़ पर विवाद, समाज और राजनीतिक दल ने उठाए सवाल

फोटो -राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन  मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए 

Morning City

हाथरसजिले के मुरसान थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के मामले ने विवाद खड़ा कर दिया है। तीन दिन पहले पुलिस ने लूट की घटना के आरोप में ओमवीर सिंह उर्फ सोनू और उसके साथी देवा को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में ओमवीर के पैर में गोली लगी थी।जाट समाज ने आरोप लगाया है कि दोनों युवक निर्दोष हैं और पुलिस एनकाउंटर फर्जी है। इसी बीच, थाना इगलास के गांव बड़ा नगला में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भी इस मुठभेड़ को फर्जी बताया और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। उनका कहना था कि पुलिस शरीफ व्यक्ति को अपराधी बना रही है और जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो वे पंचायतों और आंदोलन के माध्यम से विरोध करेंगे।राजनीतिक दलों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और घायल युवक की तत्काल रिहाई की मांग की। जिलाधिकारी राहुल पांडे ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment