सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षक संघ

Mainpuri News:महाविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षको को दी गई विदाई

by morning on | 2025-10-15 15:56:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 256


Mainpuri News:महाविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षको को दी गई विदाई

फोटो परिचय-विदाई समारोह में शिक्षक व अन्य।


- सम्मान समारोह के बीच सम्मान भी किया गया, किए प्रतीक चिन्ह भेंट

Morning City

भोगांव/मैनपुरी नेशनल महाविद्यालय में सेवानिवृत्त एवं स्थानान्तरण हुए पूर्व प्राचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ० अजब सिंह यादव एवं सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा तपस्या चौहान व काजल ने मां सरस्वती की वंदना गायन व स्वागत गीत पर नृत्य कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एस०के० निमेष द्वारा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ० अजब सिंह यादव व डॉ० असीम यादय को माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रो० ए०के० पाल. डॉ० एम०के० आंनद ने प्रो० के०सी० यादव को शॉल ओढ़ाकर व महाविद्यालय के सेवानिवृत्त हुए शिक्षक डॉ० जे०पी० शर्मा, आर०पी० श्रीवास्तव, डॉ० राकेश गुप्ता, डॉ० राजकुमार सिंह, डॉ० कृष्ण कुमार व शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामकृष्ण वर्मा, राजेश सक्सैना, सुशील गुप्ता, प्रभाकर, सुरेश चन्द्र आदि को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  

इस दौरान प्रो० रनवीर सिंह, प्रो० फतेह सिंह, डॉ० कौशलेन्द्र दीक्षित, डॉ० वंदना सक्सैना, डॉ० आशुतोष, डॉ० आदित्य कुमार गुप्ता, सुशांत कुमार, डॉ० मुनिराज, डॉ० योगेश कुमार, मो० सैफ, पथिक खमराई, डॉ० आनंद मोहन, डॉ० कीर्ति गुप्ता, डॉ० नेहा शाक्य, डॉ० शियानी दुबे, डॉ० अनंत कुमार, प्रतिपाल, डॉ० सीमा सक्सैना, विशाल यादव, विनय कुमार, पंकज दीक्षित, काजल कश्यप, संजय सक्सैना, जयवीर, जितेन्द्र, अमित, सुरेश चन्द्र, अभय कुमार, अभिनव भटनागर, अनीस मोहन, शिवोम यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अवधेश कुमार ने किया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment