सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

हाथरस-पहलगाम हमले के विरोध में फूटा गुस्सा मशाल एंव कैडिल मार्च निकाला

by morning on | 2025-04-29 16:06:13 Last Updated by morning on2025-10-09 03:26:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 151


हाथरस-पहलगाम हमले के विरोध में फूटा गुस्सा मशाल एंव कैडिल मार्च निकाला

Morning City

हाथरस - रोटी बैंक परिवार ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर लोगों में गुस्सा कम नहीं हो रहा है और उनका आक्रोश जारी है। गुस्से का इजहार शहर की सड़कों पर पाकिस्तान का झंडा पैरों बाइकों एंव जूतो से रौंदकर किया गया विरोध। साथ में पाकिस्तानी विरोधी नारेबाजी की गई।

शहर के चामड़ गेट से बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और राष्ट्रभक्त एकत्रित हुए और उनमें पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा था। यहां पर वरिष्ठ समाजसेवी पं• अरुण उपाध्याय अध्यक्ष रोटी_बैंक_परिवार के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई और मानव श्रृंखला बनाई तथा इस हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथों में अग्नि मशाल एंव कैंडल मार्च भी निकाला। जुलूस में शामिल सभी लोग जय श्रीराम का तिरंगा सभी के हाथों में था।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment