सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:SIR के जरिए लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर करने की कोशिश

by morning on | 2025-10-27 16:43:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 284


Mainpuri News:SIR के जरिए लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर करने की कोशिश





- सपा सांसद डिंपल यादव ने एसआईआर पर चुनाव आयोग को घेरा



मैनपुरी। सपा सांसद डिंपल यादव सोमवार को मैनपुरी पहुंचीं। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव के आवास विकास स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र और पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा।

सपा सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग द्वारा देशभर में कराई जा रही एसआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इसके एसआईआर के पीछे चुनाव आयोग की मंशा क्या है, इतने चुनाव हो चुके हैं, क्या अब तक सभी अनडेमोक्रेटिक थे। सरकार की नीयत ठीक नहीं लगती। यह पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश है।

जम्मू कश्मीर को अभी तक राज्य का दर्जा नहीं
महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के बयान पर उन्होंने कहा कि कौन नहीं जानता है कि सरकार निगरानी रखती है। किसके फोन टैप नहीं होते हैं, बताइए। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा न दिए जाने पर उन्होंने कहा, सरकार ने संसद में वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड देंगे, पर आज तक नहीं दिया। घाटी में जो घटनाएं हो रही हैं, उनकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है। जब जब ये सरकार रही है, तब-तब ऐसी घटनाएं घटी हैं, चाहे पुलवामा हो या पहलगाम।

किसान कालावाजारी में खरीद रहे डीएपी खाद
सपा सांसद ने डीएपी खाद की बढ़ती हुई किल्लत पर कहा कि किसान कालावाजारी में ऊंचे दामों पर डीएपी खाद खरीदने को मजबूर हैं। सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रहीं है। भाजपा के नेता ही खाद की कालावाजारी में लगे हुए है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment