सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Mainpuri News: छात्रा का हरिद्वार में पतंजलि केंद्र में सम्मान

by morning on | 2025-11-03 15:09:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 116


Mainpuri News: छात्रा का हरिद्वार में पतंजलि केंद्र में सम्मान

फोटो परिचय- छात्रा शालिनी को सम्मानित करते बाबा रामदेव व योगी बालकिशन।


- राष्ट्रपति की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने सौंपी एमएससी की उपाधि

Morning City

भोगांव/मैनपुरी पतंजलि केंद्र हरिद्वार में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी में बाबा रामदेव और आचार्य बालकिशन ने जनपद के कस्बा की एमएससी की छात्रा शालिनी सक्सेना को सम्मानित किया गया और डिग्री प्रदान की।

रविवार को पतंजलि विश्व विद्यालय हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के पूर्व बीएससी एवं एमएससी के छात्र छात्राओं को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी में सभी को डिग्री प्रदान की गई ओर उन्हें सम्मानित किया गया। जनपद के कस्बा भोगांव की रहने बाली शालिनी सक्सेना को बाबा रामदेव ओर आचार्य बालकिशन ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। ज्ञात हो कि शालिनी सक्सेना वर्तमान में लोहिया चिकित्सालय फर्रुखाबाद में योगा इंस्टेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।

आवास पर बधाई देने वालों का लगा तांता
शालिनी के सम्मानित किए जाने पर उनके आवास पर पहुंच कर उनके पिता पंकज सक्सेना, माता रागिनी सक्सेना को विधायक राम नरेश अगिनहोत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी प्रतिनिधि आशीष तिवारी, बदरुन्निसा बेगम, नकुल सक्सेना, डॉ राम मोहन सक्सेना, नसीरुद्दीन, प्रधानाचार्य मदन कुमार, नन्द किशोर शर्मा, सतीश अवस्थी, मनोज दीक्षित, डॉ हर्ष दीक्षित, डॉ राधा कृष्ण, रामसेवक वर्मा, मुकुट बिहारी, पीबी सिंह, फारुख नसीर, शिवकुमार दुवे, बीरेंद्र शाक्य, हेमंत मिश्रा, नगेन्द्र यादव आदि ने बधाई दी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment